हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। हादसा गांव वेसर के पास हुआ। जहां हाइड्रा चालक ने सड़क किनारे टहल रहे एक 59 वर्षीय अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके पर हाइड्रा को छोड़कर फरार हो गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हादसा मृतक के साले की आंखों के सामने हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
जीजा के पीछे चल रहा था साला
उरलाना चौकी पुलिस को दी शिकायत में सतबीर ने बताया कि वह कुराना तहसील इसराना का रहने वाला है। वह खेतीबाड़ी करता है। बुधवार शाम को वह अपने किसी निजी काम से अहर चौक पर गया था। शाम करीब 5:30 बजे उसका जीजा जीजा ईश्वर निवासी खुखराना अहर चौक पर घूमने के लिए आ गया।
वह चौक से अहर गांव की तरफ अपनी साइड से रोड के नीचे चल रहा था। सतबीर उसके पीछे-पीछे चल रहा था। इसी दौरान वहां तेज गति से आ रहे हाइड्रा ने ईश्वर को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद हाइड्रा का टायर ईश्वर के ऊपर से गुजरा। हादसे के बाद चालक मौके पर हाइड्रा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ईश्वर को तुरंत नजदीकी एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चार बच्चों का पिता था मृतक
मृतक ईश्वर चार बच्चों का पिता था। जिसमें तीन बेटिया और एक बेटा है। सबसे छोटा बेटा करीब 7 साल का है। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.