पानीपत सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:UP से निरंकारी समागम में आया था; शाम को खरीददारी करने जाते वक्त पलटा ऑटो

पानीपत4 महीने पहले

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे से गुजर रहे NH-44 पर हाईवे के पास एक सड़क हादसा हो गया। जहां ऑटो पलटने से उसमें सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बुजुर्ग हल्दाना बॉर्डर पर चल रहे संत निरंकारी समागम में UP से आया था।

शाम को समागम के बाद वह खरीददारी करने समालखा के बाजार में जा रहा था। रास्ते में एक गड्‌ढे में ऑटो का पहिया आने से ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। ऑटो के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की गई।

परिवार के साथ था ऑटो में सवार
जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि वह UP के गोरखपुर का रहने वाला है। वह अपने परिवार, सगे संबंधियों के साथ समालखा में चल रहे संत निरंकारी समागम में आया हुआ है। उसका परिचित राधेश्याम (65) भी यहां आया हुआ था।

जोकि गुरुवार को समागम के बाद ग्राउंड से निकलकर समालखा के बाजार कंबल इत्यादि खरीदने जा रहा था। वह ऑटो में सवार था। उसके साथ ऑटो में उसके परिवारजन व अन्य लोग भी सवार थे। जब वह ग्राउंड से निकल कर कुछ आगे पहुंचे तो वहां निर्माण कार्य चल रहा है।

जहां गड्ढे में अचानक ऑटो का पहिया आ गया और वह पलट गया। साइड में बैठा राधेश्याम ऑटो के नीचे दब गया। लोगों की सहायता से ऑटो को उठाया गया। इस दौरान देखा कि राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।