एसपी ऑफिस में की शिकायत:रेहड़ी तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आराेप, शिकायत दी

इसराना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नौल्था में डिडवाड़ी मोड़ पर फल बेचने वाली महिला के साथ शराब के नशे में गाली-गलौज कर ट्रैक्टर की टक्कर मारकर फल की रेहड़ी तोड़ने व नकदी छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला शिकायत लेकर इसराना थाने पहुंची पर पुलिस के रवैये से तंग आकर एसपी ऑफिस पानीपत में शिकायत दी। महिला सुनीता पत्नी रणधीर वासी नौल्था ने बताया कि उसके पति करीब चार साल पहले लकवा के शिकार हो गए थे।

उसके बाद डिडवाड़ी मोड़ पर फल बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रही हूं। बुधवार को सचिन पुत्र जगबीर वासी नौल्था ट्रैक्टर पर अपने दो साथियों के साथ नशे में आया और ट्रैक्टर के पीछे लगी हर्रो से रेहड़ी को तोड़ दिया। जब विरोध किया किया तो सचिन ने महिला के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर से फल की रेहड़ी तोड़ दी। घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया।

सुनीता ने मामले की शिकायत पानीपत एसपी कार्यालय को दी है। वहीं, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित का कहना है कि महिला की हमारे पास अभी तक कोई शिकायत नही आई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।