ऑनर किलिंग:पानीपत में इंटर कास्ट मैरिज से खफा भाइयों ने चाकू से 12 वार कर जीजा को उतार मौत के घाट

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नीरत का फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
नीरत का फाइल फोटो।
  • डेढ़ महीने पहले युवक ने पड़ोस की युवती से किया था प्रेम विवाह

शान की खातिर पानीपत के भावना चौक पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक ने डेढ़ महीने पहले पड़ोस की दूसरी जाति की लड़की से लव मैरिज की थी। उसी से लड़की के परिजन नाराज थे। आरोप है कि युवती के भाइयों ने युवक को फोन करके बुलाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। शरीर पर चाकुओं के 12 निशान है। लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को शव गृह में रखवा दिया है । पुलिस CCTV कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फुटेज के अनुसार दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वधवा राम कॉलोनी का 23 वर्षीय नीरज नगर निगम कार्यालय के पास पालिका बाजार में सेल्समैन का काम करता था। नीरज ने डेढ़ महीने पहले अपने पड़ोस में रहने वाली कोमल के साथ लव मैरिज की थी। शादी पानीपत कोर्ट की। इससे कोमल के पिता कश्मीर सिंह व भाई अजय और विजय खुश नहीं थे। वह पहले भी कई बार इसी मामले में नीरज के भाई जगदीश पर हमला कर चुके थे । इस संबंध में जिला थाना पुलिस में शिकायत भी दे चुके थे। आरोप है कि किला थाना पुलिस ने इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए। कुछ दिन पहले कोमल के ममेरे भाई पवन ने नीरज को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

शुक्रवार रात करीबन 8 बजे आरोपियों ने नीरज को फोन करके भावना चौक पर बुलाया और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। इससे नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। नीरज की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। सिटी थाना पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

चार भाइयों में तीसरा था नीरज
मृतक युवक नीरज के भाई जगदीश ने बताया कि नीरज हम चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। आरोपी लगातार उन पर हमले कर रहे थे। वह इस संबंध में SP को भी शिकायत दे चुके थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही उसके भाई की हत्या का कारण बना है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।