पानीपत में ढ़ाई लाख रुपए लूटने का प्रयास:कलेक्शन बॉय पर डंडों-पेचकस से हमला; दुकान में घुसा तो भागे बदमाश

पानीपत4 महीने पहले

हरियाणा के पानीपत शहर के वार्ड 11 में चुंगी पर शुक्रवार को दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक कैश कलेक्शन बॉय पर हमला ढ़ाई लाख रुपए लूटने का प्रयास किया। वह कैश लेकर बाइक से निकला तो 3 नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए।

रुपए वाला बैग छीनने के प्रयास में उस पर पेचकस से भी वार किया गया। इस दौरान कलेक्शन बॉय वापस उसी दुकान में घुस गया, जहां से कैश लेकर निकला था। हमलावर इसके बाद फरार हो गए। कलेक्शन एजेंट से लूटपाट के प्रयास की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों के हमले में घायल युवक को भी इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

डेढ साल से कैश कलेक्शन का काम

कलेक्शन बॉय सचिन ने बताया कि वह वार्ड 11 सैनी मोहल्ला का रहने वाला है। वह पिछले करीब डेढ़ साल से सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में काम करता है। जो केंद्र मनी ट्रांसफर का काम करते हैं, वह उन काउंटर से कैश कलेक्शन का काम करता है। वह रोजाना अलग-अलग रूट पर जाता है।

वारदात के दौरान टूटा सचिन का मोबाइल फोन।
वारदात के दौरान टूटा सचिन का मोबाइल फोन।

वार्ड 11 चुंगी से लिया था कैश

शुक्रवार को वह वार्ड 11 चुंगी स्थित एक मनी ट्रांसफर केंद्र पर रुपए लेने गया था। यहां से कैश लेने के बाद उसके पास करीब ढाई लाख रुपए हो गए थे। जिन्हें वह पिठू बैग में डालकर कार्यालय के लिए निकला था।

उसने बताया कि वह कैश लेकर चला ही था कि अचानक वहां 3 युवक आ धमके। जिनमें से एक युवक ने मुंह पर रुमाल व 2 युवकों ने मास्क लगाया हुआ था। बदमाश उसके नजदीक आए और पीछे से उसकी बाइक का करियर पकड़ कर बाइक हिला दी।

नीचे गिरते ही किया हमला

बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की। मगर वे सफल नहीं हो सके। इसी बीच बदमाशों ने उस पर पेचकस से भी हमला किया। किसी तरह बदमाशों के चुंगल से छुटकारा पाकर वह वापस उसी दुकान में पहुंचा, जहां से उसने कैश लिया था। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।