टैक्सटाइल नगरी से प्रसिद्ध पानीपत 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच रोजगारपरक कोर्स करना चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर आई है। शहर के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में इस बार टैक्सटाइल इंडस्ट्री में काम आने वाले 3 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें स्पिनिंग टैक्नीशियन, टैक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टैक्नीशियन व विविंग टैक्नीशियन के कोर्स शामिल हैं। तीनों व्यावसायिक कोर्स 2-2 साल के हैं। इन कोर्स के लिए 16 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे।
पानीपत ITI के प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग हरियाणा की मंजूरी से टैक्सटाइल से संबंधित 3 नए व्यावसायिक कोर्स शुरू होने जा रहे हैं l इनमें स्पिनिंग टैक्नीशियन, टैक्सटाइल वेट प्रोसेसिंग टैक्नीशियन और विविंग टैक्नीशियन हैंl ये तीनों व्यावसायिक 2-2 वर्षीय कोर्स होंगेl ITI में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक चलेंगे। रजिस्ट्रेशन करते समय इच्छुक छात्र इप कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
दरअसल, पानीपत में औद्योगिक क्षेत्र के टैक्सटाइल जगत की यह काफी पुरानी डिमांड थी कि पानीपत ITI में टैक्सटाइल से संबंधित कुछ नए कोर्स शुरू किए जाएं, ताकि कुशल कारीगर मिल सकें। अब इन ट्रेड्स के खुलने के बाद इन सभी उद्योगों की यह डिमांड पूरी होने जा रही हैl
प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार ने इन तीनों व्यावसासिक ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने के बाद छात्र पानीपत के औद्योगिक क्षेत्रों के कार्य में काफी सहायक होंगे। उन्हें पानीपत में ही रोजगार पाने में आसानी होगी। इससे उत्पाद में तेजी व गुणवत्ता दोनों हो सकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.