भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 39 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने एक ही मैच में डेब्यू किया था।
साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में हरफनमौला खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में पाकिस्तान की आखिरी विकेट जोगिंदर शर्मा ने लेकर भारत की झोली में वर्ल्ड कप डाला था। यहां पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवरों में 152 रन बनाकर सिमट गई थी।
इन सभी का जताया आभार
जोगिंदर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि साल 2002 से लेकर 2017 मेरे जीवन के सबसे खास साल रहे हैं। जहां मुझे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
मैं BBCI, हरियाणा, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का दिल से आभार अदा करना चाहता हूं। शर्मा ने आगे लिखा कि मैं टीम के अपने साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर के उतार-चढ़ाव के दौरान लगातार मेरा साथ दिया। अब मैं क्रिकेट के अन्य विकल्पों पर योगदान देने की कोशिश करूंगा।
जोगिंदर शर्मा ने ट्वीट कर सन्यास की घोषणा की....
साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में किया था डेब्यू
जोगिंदर शर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2004 से लेकर 2007 तक भारतीय टीम के लिए 4 वनडे और 4 टी20 मैच खेले।
जोगिंदर ने IPL में पहले 4 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स लिए खेले। जिसमें उन्हें 16 मैचों में खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए। घरेलू क्रिकेट में जोगिंदर शर्मा ने कुल 77 प्रथम श्रेणी मैच, 80 लिस्ट-ए मैच और 43 टी20 मैच खेले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.