पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
साइबर ठगाें का पानीपत में आतंक जारी है। अलग-अलग तरीके से ठगाें ने 3 लाेगाें के खाते से 1.41 लाख रुपए निकाल लिए। किसी काे केवाईसी अपडेट कराने के बहाने ठगा ताे किसी काे बैंककर्मी बनकर निशाना बनाया। एक महिला का एटीएम कार्ड का क्लाेन बनाकर ठगी की। तीनाें ने संबंधित थानाें में ठगी के मामले दर्ज कराए हैं। पानीपत में साइबर ठगी के केस लगातार दर्ज हाे रहे हैं, लेकिन ठगाें तक पहुंचने में पुलिस कामयाब नहीं हाे रही है।
मॉडल टाउन निवासी कुंवर तलुजा पुत्र भारत भूषण ने बताया कि वह नैनीताल में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उनका आईडीएफसी बैंक में खाता है। 25 मार्च काे वह केवाईसी अपडेट कराने के संबंध में बैंक गए थे। तब बैंककर्मी ने टाेल-फ्री नंबर पर काॅल करने के लिए बाेला। घर आकर काॅल किया ताे शाम तक काॅल लाैटने की बात कही।
शाम करीब 6:30 बजे एक काॅल आया। उसने खुद काे बैंककर्मी बताकर उसने खाते से संबंधित जानकारी दी ताे कुंवर तलुजा काे यकीन हाे गया। माेबाइल पर लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने के लिए बाेला। लिंक पर क्लिक करते ही माेबाइल हेंग हाे गया। फाेन स्विच ऑफ कर ऑन किया तब तक उनके एसबीअाई खाते से 3 बार में 46 हजार 606 रुपए कट चुके थे।
ठगों ने पहले उनके आईडीएफसी खाते में सेंधमारी की, लेकिन उसमें रुपए कम थे। ठगाें ने उनके खाते में मात्र 37 पैसे छाेड़े। ठगी के बाद ठगाें ने मजाक भी उड़ाया। दाेबारा फाेन कर ठग हंसकर बाेला कि हाे गई आपकी केवाईसी अपडेट और फाेन काट दिया।
ओटीपी पूछ निकाले पैसे
रिफाइनरी में हेल्पर विनाेद सैनी पुत्र जीत सैनी ने पुलिस शिकायत दी कि उनके पास अज्ञात काॅल आई। खुद काे बैंककर्मी बता ठग ने आधार कार्ड काे खाते से लिंक कराने के नाम परओटीपी पूछा और 59935 रुपए काट लिए। वहीं, साैंधापुर की सराेज पत्नी मुकेश ने पुलिस शिकायत दी कि उनके उज्जीवन स्माॅल फाइनेंस खाते से किसी ने 47 हजार रुपए निकाल लिए। न उन्हाेंने किसी काे एटीएम कार्ड दिया।
पॉजिटिव - आपका संतुलित तथा सकारात्मक व्यवहार आपको किसी भी शुभ-अशुभ स्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। स्थान परिवर्तन संबंधी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए समय अनुकूल है। नेगेटिव - इस...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.