वितरण:सबको रोशनी फाउंडेशन ने लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सबको रोशनी फाउंडेशन की ओर से बुधवार काे काेराेना जागरूकता अभियान के तहत मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। फाउंडेशन की अध्यक्षा आरती सिंगला ने बताया कि इस समय कोरोना का भय इतना नहीं है, पर संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए बांटे गए हैं। ताकि सभी लोग अभी से बचाव के लिए तैयार रहें।

सह संयोजिका सुनीता गोयल, नीलम गर्ग और रुचि गोयल ने सेक्टर-24 में जाकर लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर बांटे और उनको जागरूक किया। नीलम गर्ग ने भी बताया कि आने वाली तीसरी लहर बच्चों एवं मधुमेह के रोगियों के लिए ज्यादा हानिकारक होगी, इसलिए उपस्थित लोगों को इन सभी सूचनाओं के बारे में सूचित किया गया। सुनीता गोयल ने यह बताकर जागरूक किया कि कॉटन का मास्क रि-यूजेबल है, यानी हम उससे धोकर दोबारा प्रयोग कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...