पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को किसान 4 घंटे तक दिल्ली-अम्बाला ट्रैक पर बैठे रहे। जीआरपी के पास छह पाॅइंट पर चक्का जाम करने का इनपुट था, लेकिन किसान एक ही जगह टीडीआई पुल के नीचे दोपहर 12 बजे बैठ गए। इस दाैरान 4.16 घंटे तक पश्चिम एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन पर फंसी रही। वहीं, दोपहर को दिल्ली जाने वाली स्टाफ ट्रेन रद्द कर दी गई। वहीं, 5 सवारी गाड़ियां पानीपत के बाहर अन्य स्टेशनों पर फंसी रही।
इससे पहले बांद्रा से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस दोपहर 12:25 बजे पानीपत स्टेशन पर पहुंची। ट्रैक जाम होने के कारण करीब 129 यात्री ट्रेन से उतरकर रोडवेज बसों की मदद से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। लाइन क्लियर होने के बाद शाम 4:41 बजे चंडीगढ़ के लिए ट्रेन रवाना हुई। किसानों का रेल रोको आंदोलन पानीपत में शांतिपूर्ण रहा। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान टीडीआई पुल के नीचे जमा हुए थे।
उग्राखेड़ी से गांजबड़ तक के किसान जुटे
भाकियू के पूर्व जिला प्रधान बिंटू मलिक ने बताया कि सभी को टीडीआई पुल के नीचे ही बुला लिया गया। जिसमें उग्राखेड़ी, राजाखेड़ी, बबैल, बड़ौली, बाबरपुर, गांजबड़, खोतपुरा से लेकर अन्य गांवों के किसान पहुंचे। इस मौके पर जिला प्रधान कुलदीप बलाना, पूर्व प्रधान जयकर्ण कादियान, शीशपाल बड़ौली, ऋषिपाल जाटल, इनेलो नेता रणबीर देशवाल सहित अन्य शामिल हुए। किसानों ने 4 बजे से 5 मिनट पहले ही ट्रैक छोड़ दिया।
प्लेटफाॅर्म-एक के वेंडर लगा दिए तीन नंबर पर पश्चिम एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन पर दाेपहर 12:25 बजे पहुंच गई थी। उसे प्लेटफाॅर्म नंबर 3 पर राेका गया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही प्लेटफाॅर्म एक के करीब 8 वेंडर काे प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर भेज दिया, ताकि यात्रियाें काे परेशानी न हो।
दाे मिनी बसाें से बस अड्डा तक यात्रियों को पहुंचाया
पानीपत राेडवेज प्रबंधन ने दाेपहर 12 बजे ही दाे मिनी बसाें काे रेलवे स्टेशन पर भेज दिया। यह बसें यात्रियाें काे निशुल्क बस स्टैंड तक लेकर गईं। एक बस ने दाे अाैर दूसरी बस ने तीन फेरे लगाए। पानीपत राेडवेज डिपाे पर 7 अतिरिक्त बसाें काे तैयार कर लिया था। यात्रियाें की जरूरत के अनुसार उनको रूटाें पर भेजा। 2 बसाें काे करनाल, दाे काे अम्बाला, 3 बसाें काे दिल्ली रवाना किया गया।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.