पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जेबीएम के खिलाफ शहरवासियाें में भी गुस्सा बढ़ रहा है, क्याेंकि शहर के प्राथमिक स्थानाें से सप्ताह तक भी कूड़ा नहीं उठता।
शनिवार व रविवार काे डाेर-टू-डाेर कूड़ा कलेक्शन भी ज्यादातर हिस्साें में बंद कर दिया गया है। शहरवासियाें ने निगम कार्यालय में साेमवार काे शहरवासियाें ने जेबीएम व निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मेयर अवनीत काैर, डिप्टी मेयर रविंद्र सिंह व पार्षदाें काे घेरकर जेबीएम की मनमानी व निगम में फैले भ्रष्टाचार पर जवाब मांगा। जेबीएम का ठेका रद्द करने व चीफ इंजीनियर काे पद से हटाने की मांग काे लेकर ज्ञापन साैंपा।
इस अवसर पर रणजीत भोला, कंवलजीत सिंह, गोविंद सैनी, सोनू पंडित, सरदार जेपी सिंह, सुनील डावर, गौरव, मुनसाद तोमर, अमित मलिक, नरेश गुप्ता, सरदार जसवीर सिंह, सोनू गंभीर, अमित कपूर, धर्मवीर व संदीप चौहान माैजूद रहे।
मेयर, सीनियर-डिप्टी मेयर व पार्षदाें ने जेबीएम पर जुर्माना लगाने को गृहमंत्री व कमिश्नर काे लिखा पत्र
ज्यादा से ज्यादा पार्षदों के हस्ताक्षर करवा आज कमिश्नर को देंगे ज्ञापन मेयर अवनीत काैर का कहना है कि उन्हाेंने डिप्टी मेयर रविंद्र, पार्षद अंजली शर्मा, पार्षद शिव कुमार, पार्षद अनिल बजाज व पार्षद सुमन छाबड़ा के पति अशाेक छाबड़ा समेत अन्य से सलाह करके जेबीएम के ऊपर जुर्माना लगाने के लिए कमिश्नर के नाम पत्र लिखा है। इसमें ज्यादा से ज्यादा पार्षदाें के हस्ताक्षर करवाकर मंगलवार काे कमिश्नर काे साैंप दिया जाएगा। यही पत्र गृहमंत्री अनिल विज काे भी साैंप दिया गया है।
जेबीएम के अधिकारियों से किए सवाल-जवाब
}सवाल : ईंट-पत्थर व गाेबर क्याें तुलवाए जा रहे हैं। }जवाब : यह चूक हुई है। एेसा दाेबारा नहीं हाेने देंगे। }सवाल : ज्यादातर प्राथमिक स्थानाें से कूड़ा 5-6 दिन तक नहीं उठता, एेसा क्याें है। }जवाब : अब एेसे किसी भी प्वाइंट पर एक दिन से ज्यादा कूड़ा नहीं रहने देंगे। }सवाल : शनिवार व रविवार काे कूड़ा उठान क्याें कम हाे गया। }जवाब : इस पर कंपनी के स्थानीय अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। अप्रैल में साेनीपत मेंं प्लांट शुरू हाेते समस्याएं खत्म हाेंगी।
शहरियाें की मांग : 27 कराेड़ के टेंडर अाैर सीई की प्रमाेशन की जांच अाैर सीई काे रिवर्ट करें
जन आवाज सोसायटी ने मेयर अवनीत काैर व पार्षदाें काे ज्ञापन साैंपकर जेबीएम का ठेका रद्द करने की मांग की। साथ ही चीफ इंजीनियर महिपाल सिंह की नियुक्ति काे गलत बताते हुए रिवर्ट करने की मांग उठाई। लॉकडाउन के दाैरान 142 करोड़ के टेंडर साेसायटी ने रद्द करवाए थे। कूड़ा अलग करने का 27 करोड़ का टेंडर भी रद्द करवाया जाए। सोसायटी प्रधान एवं पूर्व जिला पार्षद जोगेंद्र स्वामी ने आरोप लगाया कि निंबरी में कूड़ा अलग करने का टेंडर मात्र भ्रष्टाचार फैलाने के लिए ही लगाया गया है।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.