हरियाणा के पानीपत जिले में मोबाइल स्नैचरों का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना औसतन 2 से 3 मोबाइल स्नैचिंग के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मोबाइल स्नैचरों की गिरफ्तारी का आंकड़ा जीरो के बराबर है। इसी बीच इंडो फार्म हाउस के पास एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे 2 स्नैचरों को लोगों ने तत्परता से पकड़ लिया।
मौके पर पुलिस बुलाई गई। पुलिस की सीआईए टू यूनिट दोनों आरोपियों को हिरासत में अपने साथ स्टाफ ले गई। दोनों से दो ही दिन से पुलिस पूछताछ कर रही है। बड़ी बात यह है कि दोनों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं डाली गई है। थाने में यह मामले अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लिए जाने की सूचना मामले की जांच कर रहे थाने के जांच अधिकारी को भी नहीं है।
पेट्रोल खत्म होने पर दोस्तों को कर रहा था फोन
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में इरफान ने बताया कि वह धूप सिंह नगर गली नंबर 20 सनौली रोड पानीपत का रहने वाला है। वह अपनी ही गाड़ी को बतौर टैक्सी चलाता है। 19 फरवरी की शाम करीब 6 बजे वह किसी काम से इंडो फार्म गया था। जब वहां से वापस लौट रहा था तो रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया।
आस-पास कोई पेट्रोल पंप भी नहीं था। उसने मदद के लिए अपने दोस्तों को फोन करने के लिए जेब से फोन निकाला। अभी उसने फोन निकाल कर नंबर डायल कर कान पर लगाया ही था कि इसी दौरान वहां दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर मौके से भाग निकले।
शोर किया तो लोगों ने दोनों को पकड़ा
इरफान का कहना है कि जैसे ही उसके हाथ से आरोपी युवकों ने मोबाइल फोन छीना, उसने शोर करना शुरू कर दिया। फिर करीब 100 मीटर दूर ही लोगों की भीड़ ने दोनों को पकड़ लिया। लोगों ने दोनों आरोपियों की वीडियोग्राफी भी की। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के अलावा सीआईए टू टीम पहुंची थी।
दोनों आरोपियों को सीआईए टू टीम अपने साथ स्टाफ में ले गई थी। इसके अलावा आरोपियों द्वारा छीना गया उसका मोबाइल फोन भी पुलिस के कब्जे में ही है। इस बारे में चांदनीबाग थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार का कहना है कि मामले में आरोपी फिलहाल अज्ञात व फरार हैं। उनके पास दो आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की कोई सूचना नहीं है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.