हरियाणा के हिसार जिले से हरिद्वार की बस शुरू हो गई है। पानीपत डिपो की पहल से हिसार की जनता को पहली बार यह सौगात मिली है। पानीपत रोडवेज डिपो की बस संख्या HR67A 9314 हिसार से हरिद्वारा जाएगी। पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा का कहना है कि बस सर्विस से एक ओर जहां यात्रियों को सुविधा होगी। वहीं दूसरी ओर राजस्व का भी फायदा होगा।
यहां-यहां से गुजरेगी बस
पानीपत डिपो की बस सुबह 5 बजे हिसार डिपो से रवाना होगी। हांसी, नारनौल, जींद होते हुए सुबह 9 बजे पानीपत पहुंचेगी। पानीपत से 9:15 बजे चलेगी और शामली, मुज्जफरनगर, रुड़की होते हुए दोपहर 3 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी बस सर्विस को आने वाले समय में ऋषिकेश तक पहुंचाने की प्लानिंग चल रही है। इसके लिए मुख्यालय के संज्ञान में बात डाल दी गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.