घर-घर जा कर करेंगी जागरुक:स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स करेंगी टीबी के प्रति जागरूक

बापौली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीएचसी में एक कदम टीबी मुक्त भारत की ओर टीबी प्रोग्राम के तहत टीबी के मरीज खोजने बारे में स्वास्थ्य वर्करों की मीटिंग का आयाेजन किया गया। टीबी सुपरवाइजर सुशील कुमार ने सभी कर्मचारियों को टीबी के सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि 15 जुलाई से 27 जुलाई तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा।

इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर घर-घर जा कर लोगों को जागरूक करेगी। जिन मरीजों को टीबी के लक्षण मिलेंगे, उनको जांच के लिए सिविल अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा, ताकि बिमारी का पता लगाने पर उनका इलाज शुरू किया जा सके। इस अवसर पर डाॅ. सोमबीर, स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार व सलेंद्र सिंह, नरेंद्र, जितेंद्र कुमार, कमलजीत, सतबीर सिंह, रोहतास, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, खंड विस्तार शिक्षक राजेश गाल्याण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...