लोगों के बीच खूब रोईं पानीपत मेयर:अवनीत कौर ने हाथ जोड़ मांगी माफी; बेसहारा पशुओं का मुद्दा हल कराने को एक और चांस मांगा

पानीपत10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पानीपत में कृपाल आश्रम में लोगों के बीच रोती नगर निगम की मेयर अवनीत कौर। - Dainik Bhaskar
पानीपत में कृपाल आश्रम में लोगों के बीच रोती नगर निगम की मेयर अवनीत कौर।

हरियाणा के पानीपत में नगर निगम की मेयर अवनीत कौर रविवार को जनता के बीच पहुंची। यहां वह फफक-फफककर खूब रोईं। हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी और अपनी गलती मानी। साथ ही जनता से एक और मौका भी मांगा। मेयर ने यह मौका अपने बचे हुए कार्यकाल में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को गोशाला तक पहुंचाने के लिए मांगा।

मेयर अवनीत कौर ने कुछ दिन पहले पानीपत में जीटी रोड पर बेसहारा पशु की टक्कर से असमय जान गंवाने वाले 22 साल के मनप्रीत के परिवार से भी माफी मांगी। अवनीत कौर ने मनप्रीत के परिवार से कहा कि कुछ व्यस्तताओं की वजह से वह समय पर परिवार के पास दुख जताने नहीं पहुंच पाईं। इसका उन्हें अफसोस है। कच्चा कैंप में रहने वाले मनप्रीत की हाल ही में गाय की टक्कर से जान चली गई थी।

न मेयर ने सुनी, न निगम के अफसरों ने

पानीपत शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ जाने से लोग परेशान हैं। सड़काें पर घूमते इन पशुओं की वजह से लोगों के एक्सीडेंट हो रहे हैं। पानीपत के 22 साल से नौजवान मनप्रीत सिंह की पानीपत में जीटी रोड पर बेसहारा पशु की टक्कर से मौत तक हो गई। शहर में इन पशुओं की वजह से परेशानियां बढ़ जाने पर सामाजिक संगठनों के साथ-साथ तमाम लोगों ने कई बार पानीपत नगर निगम के अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया लेकिन न तो मेयर अवनीत कौर ने उनकी सुनवाई की और न ही नगर निगम के अधिकारियों ने।

इस पर पानीपत शहर के सामाजिक संगठनों ने ऐलान किया था कि वह 21 अगस्त को शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को इकट्ठा कर मेयर आवास के बाहर बांधेंगे। सामाजिक संगठनों ने इसके लिए सुबह 11 बजे का समय तय किया था।

पानीपत के कृपाल आश्रम के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मौजूद पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर।
पानीपत के कृपाल आश्रम के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मौजूद पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर।

सोमवार को निगम कमिश्नर और डीसी से कराएंगी मीटिंग

पानीपत नगर निगम की मेयर अवनीत कौर को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वह आनन-फानन में सुबह 11:05 बजे ही कृपाल आश्रम पहुंच गईं। सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने कृपाल आश्रम से ही इकट्‌ठे होकर मेयर आवास की ओर से कूच का ऐलान किया था। अवनीत कौर ने कृपाल आश्रम में जमा शहर के सामाजिक संगठनों के लोगों से रोते हुए माफी मांगी और उनका गुस्सा शांत करने का प्रयास किया। मेयर ने कहा कि वह सोमवार को ही पानीपत नगर निगम कमिश्नर और डीसी के साथ शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाने को लेकर मीटिंग कराएंगी।

मेयर अवनीत कौर ने कृपाल आश्रम में जमा लोगों के सामने रोते हुए कहा कि वह उन्हें अपनी छोटी बहन या बेटी समझकर थोड़ा सा समय दें ताकि इस समस्या को खत्म करवा सकें। इस मौके पर कृपाल आश्रम से गुलशन अरोड़ा, समाज सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र नारंग, उप प्रधान रमन खुल्लर, जन सेवा दल से चमन गुलाटी, भूपेंद्र सिंह सग्गू, अमित स्वामी, प्रवीन जैन, राजिंद्र रतन आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

MLA ने 9 अगस्त को विधानसभा में उठाया मुद्दा

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने शहर में बेसहारा घूम रहे पशुओं का मुद्दा 9 अगस्त को ही विधानसभा में उठाया। उन्होंने सरकार से गोशालाओं को अधिक फंड देने की मांग की ताकि कोई गोशाला बेसहारा पशुओं को लेने से मना न कर सके। विज के अनुसार, पहले पशु खेतीबाड़ी में काम आते थे मगर अब उन्हें छोड़ दिया जाता है। शहर में कई गोशालाएं बेसहारा पशुओं को लेने से मना कर देती हैं। उन्होंने सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस व्यवस्था की मांग की थी।