झूठी शान के लिए बहन कोमल का सुहाग उजाड़ने वाले 2 भाइयों विजय उर्फ छोटा और पवन अब गिरफ्तारी के डर से बचते फिर रहे हैं। लव मैरिज को 38 दिन बाद दोनों ने शुक्रवार रात भावना चौक शिव मंदिर के पास कोमल के पति नीरज वर्मा की हत्या कर दी। आहत कोमल का रो-रोकर गला बैठ गया। उसने कहा कि जिस तरह मेरे पति की निर्मम हत्या की गई, उसकी तरह भाइयों को फांसी दी जाए।
मैं अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ूंगी। पति की मौत के साथ ही अब मैंने उस घर से नाता तोड़ दिया है। अपने सास कोमल और ससुर गुलशन के साथ रहकर उनकी सेवा करूंगी। कोमल कहती है कि 3 साल से मेरे नीरज से प्रेम संबंध थे। घरवालों मुझे पीटते थे। इसलिए दो साल पहले घर छोड़कर हिसार चली गई। हिसार में शोरूम में जॉब करने लगी। मेरे लापता होने के बाद परिजनों ने कोई केस नहीं कराया था। डेढ़ साल बाद परिजनों काे पता चल गया था कि मैं हिसार में हूं। तब मां सुनीता और बड़ा भाई अजय फोन पर बात करने लगे थे।
कुछ समय बाद डॉक्यूमेंट खोने पर मैं घर आई तो छोटे भाई विजय ने मारपीट कर पैर में सरिया मारा। मां ने भी गाली गलौज की और घर से निकाल दिया। फिर मैंने और नीरज ने शादी करने का प्लान तय कर लिया। मैंने घरवालों को बताया तो वे राजी नहीं हुए। बोले शादी की तो पूरा परिवार सुसाइड कर लेगा। भाई अजय व विजय ने धमकी दी कि शादी की तो जान से मार देंगे। शनिवार को सिविल अस्पताल में नीरज के शव का पोस्टमार्टम किया। शरीर पर चाकू से हमले के करीब 16 निशान थे। कई जगह से फेफड़े फटने और ज्यादा खून बहने के कारण ही नीरज की मौत हुई है। परिजनाें ने पहले आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही शव उठाने की मांग की। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा मिलने पर परिजन शव ले गए। तहसील कैंप चौकी इंचार्ज जयबीर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
आरोप- मां ने कहा, अभी एक मारा, तीन और मारेंगे
कोमल का आरोप है कि शनिवार सुबह वह तहसील कैंप चौकी के बाहर थी। तब उसकी मां सुनीता ने कहा कि अभी नीरज मरा है, अब उसके तीन भाइयों को मारेंगे। विजय भोला चौक और पवन जावा कॉलोनी में रहते हैं। विजय की पिता की मौत हाे चुकी है। 3 भाइयों में वह बीच का है उससे कोमल बड़ी है और एक बहन छोटी है।
रिकॉर्डिंग में खुलासा: विजय ने डेढ़ माह पहले ही ठान लिया था कि नीरज को खत्म करूंगा, कोमल को भी मारना चाहता था
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.