हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव उरलाना कला में दहेज प्रताड़ना से दु:खी होकर महिला ने 3 मार्च 2018 को आत्महत्या की थी। इस मामले में कोर्ट ने 4 साल चली सुनवाई के बाद दोषी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सोमवार को एडिशनल सेशन जज अजय के वर्मा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दोषी राकेश को IPC 498-A के तहत 3 साल की सजा, 5 हजार रुपए जुर्माना व जुर्माना न देने पर 2 माह की अतिरिक्त सजा सुनाई है। साथ ही दोषी को IPC 304-B के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई है।
2015 में हुई थी शादी
4 मार्च 2018 को मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में सरबती निवासी कलायत जिला कैथल ने बताया था कि वह तीन बेटियों और एक बेटे की मां है। उसने अपनी बेटी नीरज की शादी 27-28 जून 2015 को राकेश पुत्र शमशेर निवासी उरलाना कला के साथ की थी।
शादी में उसने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। मगर शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज कम देने के बाद पर लड़की को पति व अन्य ससुरालजन प्रताड़ित करने लगे। उसकी बेटी ने काफी समय तक ताने सहे और कई बार मायका पक्ष को भी बताया।
पारिवारिक मामला मान कभी नहीं दी शिकायत
इतना ही नहीं वह कई बार मायका भी गई। फिर आपसे समझौते के तहत उसे समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया। मगर ससुरालियों ने दहेज प्रताड़ना जारी रखी। पारिवारिक मामला मानते हुए कभी पुलिस को शिकायत नहीं की।
3 मार्च 2018 की रात करीब 10 बजे मायकापक्ष को सूचना मिली कि नीरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिसको सफीदों से डॉक्टरों ने पानीपत के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। सूचना पर मायका पक्ष के लोग पानीपत पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
दोषी का कबूलनामा, दहेज के लोभ में करता था मारपीट
दोषी राकेश ने कबूलनामा किया वह अपनी शादी में मिले दान दहेज से संतुष्ट नहीं था। जिस कारण वह शराब पीने का आदी हो गया था। शराब के नशे में वह अपनी पत्नी नीरज के साथ अक्सर मारपीट करता था और कार की मांग करता था।
उसकी पत्नी गर्भवती थी। जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने कहा था कि अगर बेटा पैदा हुआ तो वह उपहार में कार दे देंगे। डिलीवरी के दौरान नीरज को लड़का पैदा हुआ।
लड़का पैदा होने के करीब 3 महीने बाद भी पत्नी के परिवार वालों ने उसे कार उपहार में नहीं दी और न ही कैश दिया। जिस कारण वह नीरज को और ज्यादा पीटने लगा। इन्हीं सब बातों के चलते नीरज ने 3 मार्च 2018 को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.