हरियाणा में पानीपत की देसराज कॉलोनी में बुधवार देर रात एक डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले डेयरी संचालक के पिता से घर में घुसकर मारपीट की। जिसकी शिकायत करने उसके परिवार के लोग आरोपियों के घर जा रहे थे।
रास्ते में गली में ही छतों से आरोपी परिवार की महिलाओं समेत दूसरे आरोपियों ने ईंटों से हमला कर दिया। जिससे बचने के लिए पीड़ित पक्ष वहां से भागने लगे तो उन पर गोलियां चला दीं। गोली एक युवक को जा लगी और उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 9 नामजद समेत अन्य पर IPC की धारा 323, 452, 148, 149, 302, 506 व आर्म्स एक्ट 25-54-59 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एक साल पुराने झगड़े की थी रंजिश, शिकायत लेकर आरोपियों के घर गए
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगेंद्र ने बताया कि वह देसराज कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी कॉलोनी में भैंसों की डेयरी है। करीब 1 साल पहले उसकी प्रवीन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए प्रवीन व उसका सगा भाई चिंटू, पिता सुनील, राकेश, मिंटू, साधू, भोलू, सोनू, उसका सगा भाई टिंकू, संदीप व चार-पांच अन्य व्यक्ति बुधवार की रात करीब 12:15 बजे घर में घुस गए। जहां उसके पिता सुखबीर एक कमरे में सो रहे थे। आरोपियों ने आते ही उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बात की शिकायत लेकर जोगेंद्र, बिजेंद्र, मोनू पंडित और दिनेश (38), सुखबीर को साथ लेकर प्रवीन उर्फ बारु निवासी देसराज कॉलोनी के घर के गए।
गली में पहुंचते ही ईंटों से हमला, फिर फायरिंग
उनके घर की गली में पहुंचते ही प्रवीन, साधू व संदीप और उनके परिवार की महिलाओं ने उन पर छतों से ईंटें मारनी शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष अपना बचाव करते हुए वापस आने लगे तो प्रवीन उर्फ बारु ने अपनी बंदूक से उनकी तरफ गोली चला दी, जबकि साधु ने देसी कट्टा से कई फायर किए। जिसमें से एक गोली दिनेश को जा लगी। इसके बाद परिवार के लोग दिनेश को तुरंत सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन बच्चों का पिता था। जिसमें दो बेटियां व एक बेटा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.