14 साल पुरानी रंजिश में किशोर की हत्या:पानीपत के शहर मालपुर का मामला, पहले शराब पिलाई फिर पीट-पीटकर मार डाला

पानीपत6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में पानीपत के गांव शहर मालपुर में 16 साल के किशोर की हत्या कर दी गई। कल दशहरे की दोपहर को किशोर को उसके घर से उसका दोस्त बुलाकर ले गया था। देर रात उसे घर के बाहर फेंक कर तीन लड़के छोड़कर फरार हो गए।

छात्र मदहोशी में था। जिससे परिजनों ने पूछा कि उसकी ये हालत कैसे हुई है। जिस पर छात्र ने बताया था कि उसे कोल्ड ड्रिंग में शराब पिलाई है। इसके बाद उससे मारपीट की गई है। छात्र की समालखा के अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिविल अस्पताल में शवगृह के बाहर बैठे परिजन।
सिविल अस्पताल में शवगृह के बाहर बैठे परिजन।

शरीर पर थे चोटों के निशान

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव शहर मालपुर निवासी अतर सिंह ने बताया कि उसके बेटे सुमित (16) को उसका दोस्त हिमांशु पुत्र साहब सिंह घर से बुलाकर ले गया था। वह उसे 5 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे ले गया था।

रात करीब 9 बजे हिमांशु, राजू व साहिल बेटे सुमित को घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। हालत गंभीर देख उन्होंने बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने बताया कि उसे दोस्तों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई और उसके बाद उसके साथ मारपीट की।

हालत गंभीर देखते हुए वह बेटे को समालखा स्थित सामान्य अस्पताल लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बेटे की मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी दोस्त हिमांशु, राजू व साहिल ने धोखे से बेटे को शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट की, जिस वजह सुमित की मौत हुई है। सुमित के शरीर पर चोटों के काफी निशान मिले हैं।

करीब 14 साल पहले का है विवाद

दैनिक भास्कर से फोन पर हुई बातचीत में अतर सिंह ने बताया कि हिमांशु के परिवार वालों से करीब 14 साल पहले विवाद हुआ था। उस वक्त विवाद बहुत गहराया था। इस विवाद के बाद से उनके संबंध बिल्कुल खत्म हो गए थे।

इसी रंजिश में उसके बेटे की हत्या की गई है। मृतक तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई अमित (21) गोवा में पढ़ाई कर रहा है। 19 वर्षीय बहन नेहा पानीपत पढ़ाई कर रही है। 16 वर्षीय सुमित खुद 11वीं कक्षा का छात्र था।