हरियाणा के पानीपत जिले में एक व्यक्ति को अमानवीय यातनाएं दी गईं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। रिश्तेदारों ने करनाल के बल्हेड़ा के व्यक्ति का अपहरण किया और उसे पानीपत ले आए। यहां लाने के बाद उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया।
नग्न करके पीटा। उसके साथ कुकर्म किया। यहां तक कि उसे पेशाब पिलाया। जूतों की माला पहनाई। धरती पर नाक रगड़वाई। नग्न अवस्था में उसकी वीडियो बनाई। इतना सब करने के बाद आरोपी रिश्तेदारों ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी।
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति पर उसकी विवाहिता साली को भगा ले आने का आरोप है। मामले की शिकायत करनाल पुलिस को दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज करके विभिन्न पहलुओं पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
12-13 लोगों ने डेरे में ले जाकर की वारदात
बल्हेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय युवक ने बताया कि वह 7 बच्चों का पिता है। कुछ दिन पहले वह अपनी विवाहित साली को लेकर फरार हो गया था। इससे भड़के ससुरालियों ने उसको घरौंडा से किडनैप कर लिया। उसे कार में डालकर पानीपत डेरे में ले आए।
पीड़ित युवक ने बताया कि यहां 12-13 लोगों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे अमानवीय यातनाएं दी गईं। युवक ने बताया कि उसके गले में जूतों का हार डालकर पेशाब पिलाया गया और कई तरह से प्रताड़ित किया गया।
एक विशेष समुदाय ने की बैठक
वारदात के बाद से पीड़ित समुदाय के लोगों में रोष है। लोगों ने गांव के व्यक्ति के साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद गांव बल्हेड़ा में बैठक की। जिसमें युवक के साथ हुई घटना की जांच किए जाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने अपनी साली को भगाया था, इस अपराध के लिए उसे कानूनी तरीके से सजा दी जानी चाहिए थी, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी अदालत लगाकर उसे बेइज्जत किया और उसकी वीडियो बनाकर कर वायरल की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.