किसान आंदोलन के समर्थन मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के किसान नेता व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का अनुरोध कर रहे हैं। सोमवार से ही दूसरे राज्यों में बसों का संचालन कम कर दिया गया है। रोडवेजकर्मी भी बंद में शामिल रहेंगे। बिजली कर्मचारी दोपहर 1:30 से 3 बजे तक काम बंद रखकर समर्थन देंगे। अन्य विभागों में अभी चर्चा चल रही है। पुलिस-प्रशासन भी लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए तैयारी कर रहा है।
कृषि बिलों के विरोध में देशभर के किसान दिल्ली में डटे हुए हैं। किसानों ने आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया हुआ है। इस बंद को सफल बनाने और सरकार को चेताने के लिए किसान नेता सभी विभागों से संपर्क कर समर्थन मांग रहे हैं। पानीपत की बात करें तो बाजार प्रधान बैठक कर रहे हैं। वैसे तो व्यापारियों का बंद को समर्थन हैं, लेकिन अभी तक बाजार बंद रखने या खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बाजार प्रधान सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी बाजारों के प्रधानों से बातचीत के बाद निर्णय लिया जाएगा।
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी सुलतान मलिक ने बताया कि रोडवेज का बंद को समर्थन है। आंदोलन के देखते हुए सोमवार रात से ही दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा को रोक दिया जाएगा। किसी नुकसान से बचने के लिए भी मंगलवार को राज्य में भी बसों का संचालन बंद रह सकता है। वह सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हड़ताल रखेंगे। बिजली निगम के कर्मचारी भी 1:30 से 3 बजे तक काम बंद करेंगे।
उधर, बंद के दौरान लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक चली। किसान नेता किसी को जबरन बंद में शामिल नहीं कर सकते हैं। इसे देखते हुए बाजार और मुख्य स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.