Panipat Panchayat Election Update; Voting Begins In 198 Villages
पानीपत में पंचायत चुनाव परिणाम आने शुरू:गढ़ी भलोर में एक वोट से सरपंच बनी शालू, खलील माजरा में टॉस से बना सरपंच
पानीपत7 महीने पहले
कॉपी लिंक
गढ़ी बापौली में एक वोट से सरपंच बनने पर शालू को बधाई देते ग्रामीण।
हरियाणा के पानीपत में सरपंच और पंच के लिए मतदान खत्म हो गया। 6 बजे तक 80 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव खत्म होते ही परिणाम आने भी शुरू हो गए है। गढ़ी भलोर में कड़े मुकाबले के बीच शालू 1 वोट से जीतकर सरपंच बनी है। समालखा के गांव मनाना में 400 वोटों से आगे चल प्रत्याशी अचानक 16 वोट से हारी। गुस्साए लोगों ने मतगणना स्थल के बाहर दिया धरना। वहीं, गांव खलीला माजरा में टॉस जीतकर अमित बने सरपंच।
गांव पुठर से सुमेर मास्टर 64 वोट से सरपंच पद पर जीते।
महमदपुर में किरणदीप कौर 56 वोट से जीतकर सरपंच बनी हैं।
इसराना के कैथ से शशि बाला 126 वोट से जीतकर बनी सरपंच। गांव के बूथ नंबर 73 पर 99.03% वोटिंग हुई, जो जिले में किसी भी बूथ पर सबसे ज्यादा है।
कैथ से नवनियुक्त सरपंच शशि बाला अपने पति के साथ।
थिराना (मतलौडा) से कुलदीप देशवाल 504 वोट से जीतकर सरपंच बने।
गांव पुठर से सुमेर मास्टर 64 वोट से जीतकर सरपंच बने।
कुटानी से विनोद कुमार मलिक 126 वोट से जीतकर सरपंच बने।
गांव मांडी से देवेंद्र 694 वोटों से जीतकर बने सरपंच।
रिसालू से राजेश कुमार बने सरपंच।
गांव उरलाना कला में कमलेश देवी 434 वोट से जीतकर सरपंच बनी।
गांव उरलाना कला की नवनियुक्त सरपंच कमलेश देवी।
पलड़ी गांव से अशोक 108 वोट से जीतकर बने सरपंच।
नांगल खेड़ी से संदीप कुमार 657 वोटों से जीतकर बने सरपंच।
गांव मांडी से देवेंद्र 840 वोटों से सरपंच पद पर जीते।
गांव सिवाह में सुनीता कादियान बनी सरपंच।
गांव गांजबड़ से नरेंद्र राठी 217 वोटों से जीतकर सरपंच बने।
गांव गांजबड़ से सरपंच बने नरेंद्र राठी।
गांव गढ़ सरनाई में उमा बनी सरपंच।
गांव बाबरपुर से राजू सरपंच बने।
महाराणा गांव से प्रवीण नांदल बने सरपंच।
चुलकाना से सतीश छोक्कर बने सरपंच।
गांव भैंसवाल से रासिदा बनी सरपंच।
गांव अधमी से दलबीर रंगा बने सरपंच।
गांव उग्राखेड़ी से सीमा बनी सरपंच।
गांव कालखा में कुलदीप सरपंच पद पर जीता।
गांव मछरौली से नरेश बने सरपंच।
उझा गांव से नरेश रावल बने सरपंच।
गांव जलालपुर से सुशील रावल बने सरपंच।
खलीला प्रहलादपुर से जगबीर बने सरपंच।
गांव गवालरा से दीपक 100 वोटों से जीतकर बने सरपंच।
गांव पत्थरगढ़ से सलीम बने सरपंच।
गांव छाजपुर खुर्द से शकुंतला 89 वोटों से जीतकर बनी सरपंच।
गांव खोजकीपुर खुर्द से टिंकू बने सरपंच।
बबैल में विक्की वाल्मीकि 670 वोटों से जीतकर बने सरपंच।
झाम्भा गांव से रेशमी त्यागी बनी सरपंच।
डोडपुर गांव से बिरहम सिंह बने सरपंच।
गांव हलदाना में राम निवास शर्मा 80 वोटों से जीतकर बने सरपंच।
पावटी गांव से दीपक सुनार 206 वोटों से जीतकर सरपंच बने।
गांव राकसेडा से सरपंच पद के लिए रामधन सैनी जीते।
गांव पट्टी कल्याणा से मुकेश बने सरपंच।
गांव चमराडा से समुंदर बने सरपंच।
ताहरपुर से वजीर सिंह देशवाल 6 वोट से जीतकर सरपंच बने।
नन्हेड़ा से नवीन शर्मा 98 वोटो से जीतकर बने सरपंच।
नवादा-आर गांव से जोगिंदर 40 वोटों से जीतकर बने सरपंच।
गांव किवाना से चन सिंह बने सरपंच।
धनसोली से हरविंदर बने सरपंच।
गांव मतलौडा से सरोज देवी बनी सरपंच।
गांव भालसी से विनोद कुमार बने सरपंच।
गांव नारा से काशी खर्ब बने सरपंच।
शाहपुर से पवित्र कुंडू बने सरपंच।
गांव वेसर से जितेंद्र कुमार बने सरपंच।
गांव जाटल से हरपाल बने सरपंच।
गांव डाडोला से इलम सिंह बने सरपंच।
गांव गढ़ी छाजू से सुधा बनी सरपंच।
गांव करहंस से सुखबीरी 782 वोटों से जीतकर बनी सरपंच।
गांव राजाखेड़ी से रेनू बनी सरपंच।
गांव अधियाणा में प्रवीण 249 वोट जीतकर बने सरपंच।
दीवाना से सुरेंद्र लाला बने सरपंच।
गांव बोहली से मंजू देवी बनी सरपंच।
गांव सिंघपुरा सिठना से सतनाम सिंह जीते।
गांव मतरौली में बूथ का निरीक्षण करते DC सुशील सारवान व SP शशांक कुमार सावन।
मतदान के बीच गांव महराणा में दो प्रत्याशियों के बीच डंडे और रोड से लेकर चाकू तक चल गए। एक पक्ष की ओर से प्रत्याशी कार्यकर्ता सदानंद के सिर में गहरी चोटें आई हैं। तो दूसरी पक्ष के कार्यकर्ता नरेंद्र पर चाकुओं से हमला हुआ है।
वहीं एक पक्ष ने पुलिस को एक गाड़ी में हथियार होने की सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा और जब्त कर लिया, लेकिन पुलिस का कहना है कि गाड़ी में हथियार नहीं मिले हैं। वहीं, सुबह हुए झगड़े में दोनों पक्षों का लड़ाई झगड़े का चालान काटा गया है।
थिराना में टैब के साथ पकड़ा युवक बीच मतलौडा के गांव थिराना में मतदान केंद्र की पिछली दीवार के पास एक युवक टैब समेत काबू किया गया है। जिस देख कर लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने टैब को EVM से अटैच होने की बात कहते हुए हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को काबू कर पूछताछ की। जिस दौरान सामने आया कि युवक गांव का ही रहने वाला था। वह वहां पर टैब का प्रयोग गेम खेलने के लिए कर रहा था।फिलहाल पुलिस ने टैब को काबू कर लिया है। युवक को प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
गांव बाबरपुर में मतदान करने वाली बुजुर्ग दंपति कश्मीरी लाल (84) व रामबाई (87) के साथ BDPO रितू लाठर।
मतदान के बाद अब नतीजे घोषित होंगे। आज से अगले 5 साल के लिए गांवों को नई सरकार मिलेगी।
वोट डालने के बाद निशान दिखाते दादी नारो देवी और पौता दीपक।
SP की अपील: निर्भीक होकर करें मतदान SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधिकारी जनसाधारण के साथ भी तालमेल बनाए हुए है, ताकि अपराधी व अन्य असामाजिक तत्व बाधा डालने के इरादे से क्षेत्र में प्रवेश न कर सकें।
गांव नांगलखेड़ी में हरियाणवीं वेशभूषा में वोट डालने जाती महिलाएं।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। ताकि आम चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
गांव राजाखेड़ी में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग।
2030 पुलिसकर्मियों की चुनाव में तैनाती जिला में कुल 219 पोलिंग स्टेशन पर 529 पोलिग बूथ बनाए गए। इनमें 34 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील व 52 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। वहीं, 107 पोलिंग बूथ संवेदनशील व 141 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन व बूथों पर चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला पुलिस के अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति की गई है।
गांव महमदपुर की सरपंच प्रत्याशी परमजीत कौर मतदान के बाद निशान दिखाती हुई।
इसके साथ-साथ जिला में विभिन्न मार्गों पर 27 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त 56 पेट्रोलिंग पार्टी लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है। वहीं, 4 रिजर्व पार्टी बनाकर तैनात की गई है। जिला में 2030 जवानों को तैनात किया गया है। पानीपत से लगती उत्तर प्रदेश राज्य व विभिन्न जिला की सीमाओं पर जिला पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
PNB ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सहायक पद पर तैनात अनिल कुमार ने रिसालू में किया मतदान।