पानीपत में उम्मीदवार के पति-सास पर हमला:वार्ड 7 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रही महिला, पूर्व पार्षद ने लाठी-डंडों से पीटा

पानीपत7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे के वार्ड 7 में चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला प्रत्याशी के एडवोकेट पति और सास पर घर में घुस कर पूर्व पार्षद व मौजूदा प्रत्याशी पति ने अपने साथियों संग हमला किया है।

आरोपियों ने गंडासी, लाठी-डंडों से मां-बेटा को पीटा। इतना ही नहीं, मौके पर पूर्व पार्षद ने पिस्तौल भी निकाली। मौके पर जुटी भीड़ को देखकर आरोपियों ने धमकी दी की आइंदा उनके विपक्ष में चुनाव लड़ा तो वे उसे जान से मार देंगे।

धमकी देते हुए आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी पूर्व पार्षद संदीप छिछड़ाना।
आरोपी पूर्व पार्षद संदीप छिछड़ाना।

कोई मेन गेट से तो कोई छत के रास्ते घुसा मकान में
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में मेहरो देवी ने बताया कि वह गांव छिछड़ाना, जिला पानीपत की रहने वाली है। उसकी बहू मनोरमा पत्नी संदीप कुमार ने जिला परिषद का वार्ड नंबर 7 से चुनाव लड़ा है।

उसके ही गांव से पूर्व पार्षद संदीप छिछड़ाना ने मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे उसके घर की बेल बजाई। परिजनों ने सोचा कि बाहर सरपंच प्रत्याशी वोट की अपील करने के लिए आए हैं। इसके बाद मेहरो देवी ने घर का दरवाजा खोला, तो बाहर देखा कि पूर्व पार्षद संदीप अन्य काफी लोगों के साथ आया हुआ है।

जिसने संदीप को बुलाने के बारे में कहा। मां मेहरो देवी ने बेटे को आवाज लगाकर बुलाया। बेटे के आने के बाद पूर्व पार्षद संदीप उसे गालियां देने लगा। अपने साथ आए लोगों को ललकारा देते हुए आज इसे हमारे विपक्ष में चुनाव लड़ने का सबक सीखा देते हैं। इसके बाद सभी आरोपियों ने उन पर एकजुट होकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कुछ लोग घर की छत के रास्ते से भीतर घुस गए।

एडवोकेट की अंगुली पर लगी गंडासी
पूर्व पार्षद संदीप ने अपनी शर्ट के नीचे से देसी पिस्तौल निकाल ली। शीलू ने गंडासी से वार किया। बचाव में संदीप ने अपना हाथ आगे अड़ाया तो कुल्हाड़ी उसकी अंगूली को काटते हुए आगे बढ़ गई। वहीं, कुलदीप निवासी गांव खलीला व रणबीर ने डंडे से हमला किया।

इस दौरान मौके पर और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें देखकर आरोपी ताबड़तोड़ हमला करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। मेहरो देवी का आरोप है कि पूर्व पार्षद संदीप कई तरह के अवैध कामों में लिप्त है। उसने चुनाव की रंजिश रखते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है।