नीरज चोपड़ा के बाद पानीपत के जेवलिन थ्रोअर नवदीप शनिवार शाम को टोक्यो पैरालिंपिक के लिए रवाना होंगे। उनकी दिल्ली से शाम 7 बजे की फ्लाइट है। खिलाड़ी के माता-पिता, भाई और नानी शुभकामनाओं के साथ बेटे को विदा करने दिल्ली पहुंचेंगे। अपनी कैटेगरी में तीसरी वर्ल्ड रैंकिंग हासिल करने वाले नवदीप से पूरे भारत को पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
पानीपत के नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक में भारत के एक मात्र गोल्ड मेडल विजेता रहे हैं। उन्होंने ओलिंपिक में एथलेटिक्स के इतिहास में 121 साल बाद देश को सोना दिलाया है। अब पूरे देश की निगाहें पानीपत जिले के गांव बुआना लाखु निवासी जेवलिन थ्रोअर नवदीप पर हैं। नवदीप पैरालिंपिक में भाग ले रहे हैं।
नवदीप के पिता दलबीर सिंह ने बताया कि बेटे को शुभकामनाएं देने के लिए वह, मां मुकेश रानी, भाई मनदीप और नानी होशियारी देवी शाम 3 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं नवदीप
वर्तमान में नवदीप अपनी कैटेगरी F-41 में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। 20 वर्षीय नवदीप जेवलिन थ्रो में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप में 1-1 और नेशनल चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं।
नीरज के वीडियो देख पूरा नेट खत्म करती हैं मां
नवदीप की मां मुकेश रानी ने बताया कि जब नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता तो एक जेवलिन थ्रोअर की मां होने के नाते उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई। देशभर में खुशी का माहौल था। देश और पानीपत में नीरज का भव्य स्वागत हुआ। वह अपना पूरा नेट नीरज चोपड़ा की वीडियो देखकर ही खत्म कर देती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.