कल पंजाब-हरियाणा में वकीलों का वर्क सस्पेंड:गुरुग्राम-चंडीगढ़ और बठिंडा में एडवोकेट्स के ठिकानों पर NIA रेड़ का मामला

पानीपत8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक चित्र। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक चित्र।

पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा में मंगलवार सुबह कई वकीलों के घरों समेत उनके अन्य ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ रेड़ हुई। रेड में NIA वकीलों के घर चेकिंग के बाद उनके मोबाइल फोन, लेपटॉप ले गई। वहीं इस रेड का बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने विरोध किया है।

इसी विरोध के क्रम में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट काउंसिलिंग ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में सभी बार में वर्क सस्पेंड करने की कॉल की। साथ ही हाईकोर्ट में एक आपातकालीन मीटिंग भी बुलाई है। हाईकोर्ट काउंसिलिंग की कॉल पर पानीपत बार एसोसिएशन ने भी सभी वकीलों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

पानीपत के वकीलों पर 5000 तक का होगा फाइन

पानीपत बार एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी ने वर्क सस्पेंड करने की आदेश जारी किए हैं। साथ ही लिखा है कि सभी वकील वर्क सस्पेंड कर एकता का परिचय दें। साथ ही कहा गया कि अगर कोई भी वकील वर्क सस्पेंड के आदेशों की अवहेलना करता है, तो उस पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट की वकीलों की कमेटी द्वारा दिए जाने वाले आदेशों पर आगामी फैसला लिया जाएगा।

यहां-यहां हुई रेड़

  • चंडीगढ़ में गैंगस्टरों के केस की पैरवी करने वाली वकील शैली शर्मा के सेक्टर 27 स्थित घर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रेड की। रेड में वकील के घर से चेकिंग के बाद टीम उनके 2 मोबाइल फोन ले गई।
  • रेवाड़ी के गांव रालियावास में एडवोकेट अविनाश के घर छापामारी हुई। बताया जा रहा है कि एडवोकेट गुरुग्राम कोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। अविनाश के पास कई नामी गैंगस्टरों के केस हैं। जिनको लेकर पूछताछ की गई।