पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा में मंगलवार सुबह कई वकीलों के घरों समेत उनके अन्य ठिकानों पर NIA की ताबड़तोड़ रेड़ हुई। रेड में NIA वकीलों के घर चेकिंग के बाद उनके मोबाइल फोन, लेपटॉप ले गई। वहीं इस रेड का बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने विरोध किया है।
इसी विरोध के क्रम में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट काउंसिलिंग ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में सभी बार में वर्क सस्पेंड करने की कॉल की। साथ ही हाईकोर्ट में एक आपातकालीन मीटिंग भी बुलाई है। हाईकोर्ट काउंसिलिंग की कॉल पर पानीपत बार एसोसिएशन ने भी सभी वकीलों को इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
पानीपत के वकीलों पर 5000 तक का होगा फाइन
पानीपत बार एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी ने वर्क सस्पेंड करने की आदेश जारी किए हैं। साथ ही लिखा है कि सभी वकील वर्क सस्पेंड कर एकता का परिचय दें। साथ ही कहा गया कि अगर कोई भी वकील वर्क सस्पेंड के आदेशों की अवहेलना करता है, तो उस पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट की वकीलों की कमेटी द्वारा दिए जाने वाले आदेशों पर आगामी फैसला लिया जाएगा।
यहां-यहां हुई रेड़
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.