हरियाणा के पानीपत शहर में गुरुवार को तहसील कैंप में शिक्षिका की चेन झपट ली गई। इसके बाद साईं बाबा चौक के पास एक महिला की चेन झपटी। दोनों मामलों में अपाचे बाइक सवार स्नैचर आधी-आधी चेन ही तोड़ पाए। साईं बाबा चौक के पास हुई स्नैचिंग में लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। कई किलोमीटर दूर तक पीछा करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई।
पीछा कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो SP ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए चांदनी बाग थाना पुलिस, सेक्टर-29 थाना पुलिस, समालखा थाना पुलिस समेत CIA-2 को कई संभावित जगहों पर नाकाबंदी करने के आदेश दिए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अपाचे बाइक सवार 2 संदिग्ध स्नैचरों को पुलिस ने पकड़ लिया। उन्हें पूछताछ के लिए CIA-2 ले जाया गया।
एक स्नैचर बाइक पर था, दूसरा पैदल था
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में रामेश्वरी साने ने बताया कि वह मूल रूप से जिला नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली है। इन दिनों वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है। बीती शाम करीब साढ़े 5 बजे वह भीमगोडा चौक से साईं बाबा चौक की तरफ जा रही थी। जब वह मिठ्ठन मिठाई वाले तक पैदल-पैदल पहुंची तो सफेद अपाचे बाइक पर एक लड़का पीछे-पीछे आया।
दूसरा लड़का उसके पीछे-पीछे पैदल-पैदल आ रहा था। पैदल वाले लड़के ने उसके गले से झपट्टा मारकर आधी सोने की चेन तोड़ ली और दूसरे युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। उसकी चेन सवा तोले की थी। पीछे बैठे युवक की पीठ पर लाल बैग लटका हुआ था। दोनों युवकों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष होगी। एक युवक ने सैंडलनुमा चप्पल व दूसरे युवक ने जूते पहने हुए थे।
संघर्ष के दौरान फटी एक स्नैचर की कमीज
बदमाशों का पीछा कर रहे हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान समाज सेवी प्रवीन वर्मा ने बताया कि वे किसी काम से साईं बाबा चौक की तरफ आ रहे थे। यहां उन्होंने झपटमारों को महिला की चेन तोड़कर बाइक पर भागते हुए देखा तो वे तुरंत उनके पीछे लग गए। कुछ दूर जाकर उन्होंने एक बदमाश को पीछे से पकड़ लिया था।
बदमाश ने छूटने के लिए कई हथकंडे अजमाए। इस दौरान उसकी कमीज फट गई, जिसका एक टुकड़ा उनके हाथ में आ गया, लेकिन बदमाश छूट गया और बाइक पर सवार होकर फिर से फरार हो गया। इसके बाद बदमाश कई गलियों में तेज रफ्तारी से बाइक चलाकर आंखों से ओझल हो गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.