हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा ने आज पानीपत जिले में अपनी लंबित व 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई राज्य कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह दुग्गल निवासी गांव बुडशाम पानीपत ने की। राज्य उपप्रधान हरजिंदर सिंह, राज्य सचिव जय सिंह, राज्य सेक्रेटरी मदनलाल, सतीश, राज्य मुख्य सलाहकार बलराज सिंह नागर समेत 70 चौकीदार भी मौजूद रहे।
सभी चौकीदार प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खाकी वर्दी में पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन की रणनीति बनाते हुए जीटी रोड पर धरना दिया। नारेबाजी करते हुए वे लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। चौकीदारों ने समस्याओं का जल्द निवारण करके मांगों को त्वरित पूरा करने की अपील की है।
यह है 5 सूत्रीय मांगें
- 2015 में पद मुक्त किए गए ग्रामीण चौकीदारों को दोबारा पद पर रखा जाए। उनका बकाया मानदेय भी दिलवाया जाए।
- ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाए।
- ग्रामीण चौकीदारों को पंचायत विभाग से दोबारा गृह विभाग के अधीन किया जाए।
- जिन चौकीदारों की मृत्यु हो चुकी, उनकी बकाया राशि परिवार को दिलवाई जाए।
- EPF व ESI कार्ड लागू किया जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.