एसपी ने कहा:इस बार काेई भी श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार न जाए

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कांवड़ यात्रा काे लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि श्रावण मास में आयाेजित कांवड़ यात्रा काे उत्तराखंड सरकार ने काेराेना काे लेकर स्थगित कर दिया। संक्रमण की वजह से सरकार ने कांवड़ियाें के रहने व ठहरने की व्यवस्था करने में असमर्थता जताते हुए यह निर्णय लिया है। इसलिए जिले से कोई भी श्रद्धालु इस बार कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार व उत्तराखंड के अन्य स्थानों पर न जाए।

अगर कोई भी शिव भक्त कांवड़ मेले के लिए उत्तराखंड मे प्रवेश करेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हाेगी। साथ ही वहीं पर 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन होना पड़ सकता है। उत्तराखंड सरकार के निर्णय के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य के किसी भी जिले से कोई भी शिव भक्त कावड़ लेने के लिए न जाएं। एसपी ने सभी डीएसपी और थाना एसएचओ काे कांवड़ यात्रा करने वालाें पर निगरानी रखने और उन्हें यात्रा से राेकने के संबंध में निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...