पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदाेलन और तेज होने जा रहा है। शनिवार को गांव उग्राखेड़ी में 6 गांवों उग्राखेड़ी, निंबरी, रिसालू, राजाखेड़ी, कुटानी और गढ़ी के किसानों की पंचायत हुई।
फैसला लिया गया कि रविवार को 30 से 35 ट्रैक्टर-ट्रॉली से 300 से अधिक किसान धरने में शामिल होने सिंघु बॉर्डर जाएंगे। 6 गांवों की पंचायत के प्रधान राजकुमार मलिक ने कहा कि यह किसी एक जाति की लड़ाई नहीं है। यह सभी जाति के किसानों की लड़ाई है। इसलिए सब मिलकर सिंघु बॉर्डर पर चलें। निंबरी के पूर्व सरपंच विरेंद्र पहलवान ने कहा कि सरकार की अजीब दादागिरी चल रही है। किसान के लिए सरकार ने बिल बनाया है, लेकिन किसान बिल नहीं चाहते हैं तो वापस लेने में क्या हर्ज हो रही है।
बैठक में तय हुआ कि रविवार को सभी सुबह 10 बजे चौटाला रोड पर रिसालू चौक के पास जमा होंगे। जहां से एकजुट होकर सिंघु बॉर्डर पर जाएंगे। बैठक को गढ़ी से करमबीर सिंह, कुटानी से सुरेंद्र मलिक, उग्राखेड़ी से सेवा सिंह मलिक, रामनिवास, स्वरूप सिंह, रिसालू से सुरेंद्र मलिक आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रधान बिंटू मलिक आदि मौजूद रहे।
अभय बोले- इनेलो ने हमेशा किसानों का साथ दिया, 50 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर रवाना
किसान के समर्थन में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जीटी रोड टोल प्लाजा पर किसानों से कहा कि गाजीपुर चलो। चौटाला के आह्वान पर टोल प्लाजा से 50 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हुआ। उन्होंने कहा कि पक्ष में हो या विपक्ष में, इनेलो ने हमेशा किसानों का साथ दिया है।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.