पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तराखंड सरकार प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को कोविड-19 की रिपोर्ट के बिना प्रवेश नहीं दे रही है। ऐसे लोगों को बॉर्डर से ही वापस भेजा जा रहा है। कुंभ मेले में 10 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान है। इस दौरान पानीपत से रोजाना 1500 श्रद्धालुओं के हरिद्वार जाने का अनुमान है। इसको देखते हुए रोडवेज निगम ने बुधवार से बस स्टैंड पर कोरोना जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया है। शिविर में हरिद्वार यात्रियों के साथ चालक और परिजनों की जांच की जाएगी। रिपोर्ट 48 से 72 घंटों के अंदर उनके मोबाइल पर मिलेगी।
उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देशभर से रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 10 से 14 अप्रैल के बीच शाही स्नान है। इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ने का अनुमान है। देशभर में कोरोना के केस में भी वृद्धि हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बिना कोरोना रिपोर्ट के प्रदेश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। बॉर्डर पर ही सभी की रिपोर्ट देखी जा रही है। रिपोर्ट के बना बॉर्डर तक पहुंचने वाले लोगों को वापस भेजा जा रहा है।
पानीपत रोडवेज निगम के GM विकास नरवाल ने बताया कि कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार से बस स्टैंड पर कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है। यात्रियों के साथ उत्तराखंड जाने वाले सभी बस चालकों और परिचालकों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। 48 से 72 घंटों के अंदर मोबाइल पर रिपोर्ट भेजी जाएगी। जिसे दिखाने के बाद उत्तराखंड में प्रवेश मिलेगा।
रोजाना 19 बसें जाती हैं उत्तराखंड
वर्तमान में पानीपत से रोजाना 19 बसें उत्तराखंड जा रही हैं। इनमें 9 बस सामान्य दिनों की तरह संचालित की जा रही हैं। जबकि कुंभ मेले को देखते हुए 10 स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है।
Sponsored By
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.