पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर की सड़काें व गलियाें से जलभराव कम हुआ ताे अब फैले कीचड़ ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा मुसीबत ठेकेदाराें द्वारा सड़काें के अधूरे पड़े निर्माण कार्याें ने बढ़ा रखी है। मुख्य रूप से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, ऊझा रोड, काबड़ी राेड, हरि नगर व ईदगाह काॅलाेनी में अधूरे पड़े निर्माण कार्याें ने बढ़ा रखी है। इसके विपरीत इस परेशानी के जिम्मेदार नगर निगम, पब्लिक हेल्थ व एचएसवीपी अधिकारियाें का कहना है कि शहर में काेई भी नाला या सीवर जाम नहीं है।
ऊझा राेड काे सीवर लाइन डालने के लिए करीब एक साल पहले उखाड़ा था। सीवर डलने का काम पूरा हाेने के बाद इसका निर्माण शुरू किया ताे ठेकेदार व निगम अधिकारी इसके पुराने लेवल से 5 फीट से ज्यादा नीचे बनाने लगे। दुकानदाराें ने इसका विराेध किया ताे ठेकेदार ने काम अधूरा छाेड़ रखा है। स्थानीय वासी अशाेक प्रजापत, नरेश सैनी, बबलू पुहाल, रामफल सैनी, देवेंद्र सैनी, बलवान सैनी, मुकेश अग्रवाल, पहलवान हलवाई, जाेगिंद्र सैनी व राजबीर सैनी का कहना है कि अधूरी सड़क अब नाले के समान हाे गई है।
ओल्ड इंडस्ट्री एरिया में 17 से ज्यादा सड़काें काे उखाड़कर नए सिरे से कंक्रीट वाली बना रहे हैं। जिन सड़काें का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, वे भी अधूरी पड़ी हैं। ओल्ड इंडस्ट्री एरिया के पू्र्व प्रधान विनाेद ग्राेवर व पूर्व महासचिव राजीव अग्रवाल का कहना है कि ठेकेदार ने दीपावली से पहले काम बंद कर दिया था। उस दिन से आज तक दाेबारा काम शुरू नहीं किया है। प्रमुख सड़काें काे भी 3 से 4 फुट तक उखाड़कर छाेड़ दिया गया है। ऐसे में इन सड़काें पर पानी व कीचड़ हैं।
शुगर मिल कॉलोनी की मुख्य सड़क के किनारे नहीं बना नाला
बारिश बंद होने के दो दिन के बाद भी बुधवार को आरटीए ऑफिस के सामने पानी जमा रहा। आरटीए ऑफिस से लेकर शुगर मिल कॉलोनी होते हुए शनि मंदिर तक मुख्य सड़क पूरी तरह से पानी से डूबा रहा। जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई। यहां पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था आज तक नहीं बनी है।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.