भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और पहलवानों के बीच जारी विवाद में हरियाणा के जींद की WWE रेसलर कविता दलाल की भी एंट्री हुई है। कविता ने कहा- मुझे भी उत्पीड़न की वजह से रेसलिंग छोड़नी पड़ी। मैंने भी वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व IPS की प्रताड़ना के कारण रेसलिंग छोड़ी थी। पहले कभी आपबीती बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, लेकिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट ने आपबीती बताई कि वह कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकीं थीं। उसके बाद मुझे अपनी बात रखने की हिम्मत आई। ऐसी स्थितियां कई खिलाड़ियों के चारों तरफ पैदा कर दी जाती हैं।
कोच ने पहले ही आगाह कर दिया था
कविता दलाल ने कहा कि 2008 और 2010 के बीच की बात थी, तब वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पूर्व IPS थे। उस वक्त मुझे कैंप के लिए लखनऊ साई सेंटर से परमिशन चाहिए थी। मैंने अध्यक्ष को कहा था कि मुझे फेडरेशन की ओर से लेटर चाहिए, ताकि मुझे डिपार्टमेंट से परमिशन मिल सके। मेरे को कोच ने पहले ही अध्यक्ष के बारे में आगाह किया था क्योंकि वे इन चीजों को जानते हैं, लेकिन बोलने से बचते थे।
पति ने प्रोटेक्शन के साथ भेजा था अध्यक्ष के पास
उन्होंने कहा कि जब मैं परमिशन लेटर की बात करने अध्यक्ष के पास जा रही थी, उस दौरान मेरे पति भी मेरे साथ थे, जिन्हें मैंने सारी बात बता दी थी। वह बिल्डिंग के नीचे खड़े हो गए थे और प्रोटेक्शन के साथ ऊपर भेजा था। उन्होंने कहा था कि अगर कुछ ऐसा-वैसा हो तो तुरंत कॉल कर देना। मैं ऊपर गई, परिस्थितियों को भांप कर किसी तरह मैं वहां से बचकर निकल गई। यह मेरा सौभाग्य था।
अगर मेरे साथ ऐसी-वैसी हरकत होती तो मुझ में इतनी हिम्मत थी, मैं उनका मुंह तोड़कर भी आ जाती।
हमें मजबूर किया जाता है, मगर इतना लंबा करियर कैसे छोड़ें?
कविता ने कहा कि खिलाड़ी कमजोर नहीं हैं। हमें मजबूर कर दिया जाता है कि इतने सालों का लंबा करियर आप किस तरह से छोड़ दें। छोटे-छोटे साइन के लिए, एक छोटे-छोटे सिलेक्शन के लिए मजबूर कर दिया जाता है।
हम भी इसके लिए कहते थे तो हजार तरह की नीतियां बता कर हमारा सिलेक्शन नहीं किया जाता। इसी तरह का जो सारा चक्र हम महिला खिलाड़ियों के लिए बनाया जाता है। यह हमें मजबूर करने के लिए बनाया जाता है।
हम हिंदुस्तानी लड़कियां लठ भी मार सकती हैं
उन्होंने कहा कि हम हिंदुस्तानी लड़कियां लठ भी मार सकती हैं, मुंह भी तोड़ सकती हैं। हम मजबूर हैं। हम आखिर तक भी अपना आत्मसम्मान बचाने की कोशिश करते हैं और जब पानी सिर के ऊपर से चला जाता है तब हम बोलने की हिम्मत जुटाते हैं। अब जंतर-मंतर पर मुहिम चली है। यहां वे लड़कियां आवाज उठा रही हैं, जो इस देश की बाकी लड़कियों का रोल मॉडल हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
योगेश्वर दत्त ने साक्षी मलिक पर दागे सवाल:बोले- वे खुद रेसलिंग फेडरेशन कमेटी मेंबर, यौन शोषण हुआ तो किसी को क्यों नहीं बताया?
कुश्ती संघ और पहलवानों के विवादों में हरियाणा के 2 दिग्गज रेसलर आमने-सामने हो गए हैं। योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। योगेश्वर ने कहा- रेसलिंग फेडरेशन में भी कमेटी थी, जो महिलाओं के मामले देखती थी। उसकी सदस्य साक्षी मलिक हैं। उनके सामने ऐसी बात थी तो उन्होंने कभी SAI, खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय को क्यों नहीं बताया। पढ़ें पूरी खबर
कुश्ती संघ अध्यक्ष पर भूपेंद्र हुड्डा का पलटवार:पूर्व CM बोले- बृजभूषण पर मानहानि केस करूंगा
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सांसद सिंह ने दिल्ली में रेसलर्स के धरने के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मास्टरमाइंड बताया था। उन्होंने कहा कि इसके पीछे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा भी हैं। अब इस मामले में पूर्व CM हुड्डा ने पलटवार किया है पूरी खबर पढ़ें
IOA जांच कमेटी के मेंबर योगेश्वर दत्त का पहला इंटरव्यू: पहलवानों को FIR भी करानी चाहिए
योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवानों को इसकी पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करवानी चाहिए। वे यह भी बोले कि अगर बहन-बेटी से यौन उत्पीड़न हुआ है तो कोर्ट उसकी सजा देगा, पूरा देश भी यही चाहता है। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश...
कुश्ती संघ-रेसलर्स विवाद: अध्यक्ष बृजभूषण ने इसकी वजह हरियाणा चुनाव बताई
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और रेसलर्स के बीच विवाद में सियासत की आंच हरियाणा तक पहुंच गई है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का एक वीडियो हरियाणा में वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि इस पूरे विवाद के पीछे असली मकसद हरियाणा का चुनाव है। आंदोलन के पीछे उन्होंने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के बेटे का हाथ बताया। पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.