योगेश्वर दत्त ने साक्षी मलिक पर दागे सवाल:बोले- वे खुद रेसलिंग फेडरेशन कमेटी मेंबर, यौन शोषण हुआ तो किसी को क्यों नहीं बताया?

पानीपत2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कुश्ती संघ और पहलवानों के विवादों में हरियाणा के 2 दिग्गज रेसलर आमने-सामने हो गए हैं। योगेश्वर दत्त ने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।

योगेश्वर ने कहा- रेसलिंग फेडरेशन में भी कमेटी थी, जो महिलाओं के मामले देखती थी। उसकी सदस्य साक्षी मलिक हैं। उनके सामने ऐसी बात थी तो उन्होंने कभी SAI, खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय को क्यों नहीं बताया कि यहां पर महिलाओं का यौन शोषण होता है। 2-3 दिन पहले हमें ये बातें पता लगी हैं।

यह तस्वीर जंतर-मंतर पर धरने की है। जहां विनेश फोगाट व दूसरे रेसलर्स के साथ साक्षी मालिक मीडिया से बात कर रही हैं।
यह तस्वीर जंतर-मंतर पर धरने की है। जहां विनेश फोगाट व दूसरे रेसलर्स के साथ साक्षी मालिक मीडिया से बात कर रही हैं।

विनेश के साथ साक्षी मलिक
रेसलर साक्षी मलिक इस वक्त विनेश फोगाट के साथ हैं। विनेश फोगाट ने ही भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। विनेश के साथ धरने में बजरंग पूनिया के अलावा साक्षी मलिक ही प्रमुखता से नजर आई। वह लगातार विनेश के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर भी बैठी।

हरियाणा की रेसलर साक्षी मालिक
हरियाणा की रेसलर साक्षी मालिक

यह है वह कमेटी, जिसकी साक्षी मलिक मेंबर
खेल मंत्रालय को भेजे जवाब में WFI ने कहा था कि यौन उत्पीड़न के संबंध में शिकायतों की सुनवाई के लिए WFI ने पहले से ही एक 'यौन उत्पीड़न समिति' का गठन किया है, जिसमें 5 लोग मुख्य रूप से शामिल हैं। इनके अध्यक्ष WFI के महासचिव वीएन प्रसाद, संयोजक संघ के संयुक्त सचिव ओलिंपियन जयप्रकाश के अलावा सदस्यों के तौर पर कार्यकारिणी मेंबर विशाल सिंह, देबेंद्र कुमार साहू और अर्जुन व ध्यानचंद पुरस्कार विजेता साक्षी मलिक शामिल हैं।

IOA की जांच कमेटी में योगेश्वर
योगेश्वर दत्त को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की जांच कमेटी में रखा गया है। 5 मेंबर्स की जांच कमेटी में योगेश्वर ही एकमात्र रेसलर हैं। यौन शोषण का आरोप लगाने वाले रेसलर भी हरियाणा के ही हैं और योगेश्वर भी। ऐसे में जांच को लेकर उनकी भूमिका कमेटी में काफी अहम है।

IOA जांच कमेटी के मेंबर योगेश्वर दत्त का पहला इंटरव्यू: पहलवानों को FIR भी करानी चाहिए

योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवानों को इसकी पुलिस को शिकायत देकर FIR दर्ज करवानी चाहिए। वे यह भी बोले कि अगर बहन-बेटी से यौन उत्पीड़न हुआ है तो कोर्ट उसकी सजा देगा, पूरा देश भी यही चाहता है। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश....

कुश्ती संघ-रेसलर्स विवाद: अध्यक्ष बृजभूषण ने इसकी वजह हरियाणा चुनाव बताई

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और रेसलर्स के बीच विवाद में सियासत की आंच हरियाणा तक पहुंच गई है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का एक वीडियो हरियाणा में वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि इस पूरे विवाद के पीछे असली मकसद हरियाणा का चुनाव है। आंदोलन के पीछे उन्होंने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा के बेटे का हाथ बताया पूरी खबर पढ़ें

WFI विवाद में हरियाणा के रेसलर्स भिड़े: विनेश बोलीं- फेडरेशन की गोद में योगेश्वर; दत्त बोले- कौन किसकी गोद में, सब जानते हैं

कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह पर विवाद में अब हरियाणा के रेसलर्स आपस में भी भिड़ गए हैं। दिल्ली धरने पर बैठी रेसलर विनेश फोगाट ने दूसरे पहलवान योगेश्वर दत्त पर आरोप लगा दिए। विनेश फोगाट ने कहा कि योगेश्वर दत्त फेडरेशन की गोद में जाकर बैठ गए हैं। पूरी खबर पढ़ें