पुलिस कार्रवाई:अवैध शराब की बोतलों सहित युवक गिरफ्तार

बापौली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गत दिवस देर शाम कुराड़ मोड़ के पास अवैध देशी शराब की 15 बोतल सहित युवक को पुलिस ने काबू किया और मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। पकड़े गए युवक की पहचान कुराड़ गांव निवासी बलिंद्र के रुप मे हुई। थाना सनौली प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान कुराड़ मोड पर पुलिस को छाजपुर की तरफ से एक युवक कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए पैदल- पैदल आता दिखाई दिया।

युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार्यवाही करते हुए युवक को काबू किया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 15 अवैध देशी शराब की बोतल मिली। युवक ने अपनी पहचान कुराड़ गांव निवासी बलिन्द्र उर्फ गाटु पुत्र ओमप्रकाश के रुप में बताई।

खबरें और भी हैं...