आयोजन:केंद्रीय विद्यालय बुडायन में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के बाद बच्चों से पूछे सवाल

उचानाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्रीय विद्यालय बुडायन के 275 विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्राचार्य महेंद्र सिंह व शिक्षाविद् सहित कुल 321 लोगों द्वारा विद्यालय प्रांगण में ऑनलाइन मोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भागीदारी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से संवाद कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन, भारत व विदेशों के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को कोविड-19 महामारी से उबरने व परीक्षा के महत्व पर एग्जाम वारियर्स पढ़ने की सलाह विद्यार्थियों को दी।

इस कार्यक्रम में तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री ने योग प्राणायाम करने और समय-सारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी, साथ ही उन्होंने सामूहिक चर्चा का भी महत्व बताया। इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी, आकर्षक शैली में विद्यार्थियों से पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया। कार्यक्रम के बाद प्राचार्य महेंद्र ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनसे कार्यक्रम से जुड़े प्रश्न पूछे। छात्रों ने भी प्रश्नों के उत्तर दिए।