• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rewari
  • 77760 Candidates Will Sit At 33 Centers In The District, Help Desk Will Be Built At Railway Station And Bus Stand For Convenience

रेवाड़ी में सीईटी परीक्षा को लेकर हुई बैठक:जिले में 33 केंद्रों पर 77760 परीक्षार्थी बैठेंगे, सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बनेगी हेल्प डेस्क

रेवाड़ी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने दिए जरूरी निर्देश। - Dainik Bhaskar
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने दिए जरूरी निर्देश।
  • 5 व 6 नवंबर को दो शिफ्ट में होगा आयोजन, डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जिले में 5 व 6 नवंबर को करवाए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सीईटी परीक्षा के लिए रेवाड़ी में 33 सेंटर बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षार्थी 5 नवंबर व 6 नवंबर को प्रात: कालीन सत्र सुबह 10 से 11.45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर शाम 4.45 बजे तक 77760 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, डीईओ नसीब सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिले में ये होंगे सीईटी परीक्षा केंद्र

सीईटी परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें यदुवंशी शिक्षा निकेतन, अहीर काॅलेज रेवाड़ी, जैन सी. से. स्कूल, माउंट लिट्राजी स्कूल, राष्ट्रीय सी.से. स्कूल, अरावली इंटरनेशनल, माता राजकौर काॅलेज, राज इंटरनेशनल, सैनी सी.से. स्कूल, राव निहाल सिंह पब्लिक स्कूल, श्रीबालाजी इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद सी.से. स्कूल, ज्ञानदीप विद्या मंदिर, अविराज वर्ल्ड स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, अपेक्स पब्लिक स्कूल, नव ज्योति स्कूल, विवेकानंद हाई स्कूल, राठ इंटरनेशनल स्कूल, विवेकानंद सी. से. स्कूल, सूरज स्कूल, एमबी सी. से. स्कूल, पाथफाइंडर ग्लोबल, कृष्णा सी.से. स्कूल, आइडल पब्लिक स्कूल, हैप्पी सी.से. स्कूल, विवेकानंद सी. से. स्कूल, राजकीय कन्या महाविद्यालय, एमएलपी सी. से. स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल, ज्ञानदीप सी. से. स्कूल, केएलपी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

परीक्षार्थियों को प्रश्न के मिलेंगे 5 विकल्प

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहनों का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी व असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न के पांच विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से परीक्षार्थियों को एक विकल्प का चयन अनिवार्य रूप से करना होगा, अन्यथा नंबर काट लिए जाएंगे।

बायोमेट्रिक से लेकर फेस स्कैन भी होगा
आयोग की ओर से सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। परीक्षार्थी के बायोमेट्रिक, फेस स्कैन, आईरिस से लेकर आधार कार्ड सहित अन्य जानकारी जुटाई जाएगी।

यहां करें एडमिट कार्ड डाउनलोड...
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए तीन वेबसाइट से एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर सिटी स्लिप डाउनलोड की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी https://hsscrec22.samarth.ac.in/, https://www.hssc.gov.in/ और https://onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।