हरियाणा के गुरुग्राम में सड़क किनारे ऑटो खड़ा कर माल उतारे रहे चालक को साइड में करने की सलाह देना एक अकाउंटेंट को भारी पड़ गया। ऑटो चालक व जरनल स्टोर पर काम करने वाले कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह पीट-पीट कर मौत के घाट उतार डाला। वारदात शहर की ट्रंक मार्केट में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
ऑटो की वजह से लग रहा था जाम
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सुभाष नगर निवासी मूलचंद वर्मा (56) सुभाष चौक पर साईबा इंजीनियिरंग कंपनी में बतौर अकाउंटेंट थे। मूलचंद अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रंक मार्केट में खुली एक किराना की दुकान के सामने ऑटो खड़ा हुआ था, जिसमें लोड सामान को उतारा जा रहा था। जिसकी वजह से सड़क पर जाम लगा हुआ था।
तेज आवाज में सलाह देना पड़ा भारी
धीरे-धीरे जाम में खिसकते हुए मूलचंद किसी तरह किराना की दुकान तक पहुंच गए और वहां तेज आवाज में ऑटो चालक को अपना ऑटो सड़क से हटाने की सलाह दी। इसके बाद वह करीब 60 मीटर ही आगे स्कूटी लेकर निकले थे।
इसी दौरान ऑटो चालक अरविंद ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया और फिर मूलचंद को दुकान के सामने लेकर आ गया। आरोप है कि यहां अरविंद और दुकान से निकले चार-पांच लोगों ने मूलचंद को लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
बुरी तरह पिटाई होने से मूलचंद बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। इस दौरान लोगों ने उन्हें तुरंत उठाकर पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची।
फिर अस्पताल में पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने ऑटो चालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.