हरियाणा के बहादुरगढ़ में खुद को धीरपाल गैंग का गुर्गा बताते हुए बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर के कारिंदे को किडनैप करने की कोशिश की। साथ ही जबरन काम में हिस्सेदारी डालने या फिर हर माह मंथली नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई। बादली थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव पाना लाखयान निवासी अशोक कुमार ने अपने साथी गांव सोलदा निवासी राहुल व मांडोठी निवासी दिनेश के साथ मिलकर गांव पाहसौर में स्थित इंटोस्पेश कंपनी में ट्रांसपोर्ट का काम किया हुआ है। उनके काम को गांव पाना लाखयान निवासी चेतन देखता है। अशोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन से गांव खेड़ी जट निवासी मोंटी व भागी निवासी जयवीर खुद को धीरपाल गैंग का सदस्य बताते हुए उनके कारिंदे चेतन को धमकाते आ रहे है।
शुक्रवार को मोंटी व जयवीर के अलावा उनके साथी गांव मलिकपुर निवासी सम्राट उर्फ छोटू, पाना दुबलधन निवासी रविन्द्र, जगमीत, दुबलधन निवासी साहिल, हर्ष व मनीष पंडित हथियारों से लैस होकर पाहसौर स्थित इंडोस्पेश कंपनी में पहुंच गए और चेतन को किडनैप करने की कोशिश की। साथ ही धमकी दी कि या तो काम में उनकी हिस्सेदारी डालो या फिर उन्हें हर माह मंथली देनी होगी। अगर उनकी बात नहीं मानी तो गोली मार दी जाएगी। चेतन ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अशोक कुमार को दी।
अशोक कुमार ने तुरंत इसकी शिकायत बादली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 506, 384, 382, 364ए, 511 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ दिन से बहादुरगढ़ एरिया में काम करने वाले ट्रांसपोर्टर को इसी तरह की धमकी दी जा रही है। पहले भी एक गैंग के गुर्गों ने ठेकेदार को काम में हिस्सेदारी डालने या फिर हर माह चौथ के रूप में रकम देने की मांग की थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.