हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में दो दुकानों के साथ शातिर लोगों ने 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। शातिर बदमाश पेटीएम कंपनी का एजेंट बनकर आए थे और केवाईसी करने के नाम पर दोनों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर की नई बस्ती निवासी दीपांशु ने बताया कि उसकी नाहरा-नाहरी रोड पर बालाजी नमकीन के नाम से बेकरी है। उसकी दुकान पर करीब 25 से 30 साल के दो लड़के पेटीएम एजेंट बनकर आए। दोनों ने पेटीएम की ड्रेस भी पहनी हुई थी। दीपांशु को दोनों शातिर ने कहा कि दुकान पर रखे पेटीएम साउंड बॉक्स के नाम पर कट रहे पैसों से बचने के लिए केवाईसी अपडेट करनी जरूरी है। दोनों शातिर ने दीपांशु का मोबाइल फोन ले लिया। कुछ देर मोबाइल को दोनों ने छेड़ा और फिर उसके मोबाइल दे दिया।
दीपांशु का आरोप है कि अगले दिन उसके अकाउंट से 29 हजार 250 रुपए कट गए। चैक किया तो पता चला कि यह पैसे एकता इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एकता गुप्ता के खाते में गए है। उसने जब आस-पास के दुकानदारों से घटना को लेकर चर्चा की तो पता चला कि पास में किरयाना की दुकान चलाने वाले अजय जिंदल के भी अकाउंट से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर दो शातिर ने 30 हजार रुपए ठग लिए।
दोनों ने इसकी शिकायत साइबर थाना में दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आम लोगों से इस तरह केवाईसी के नाम पर ठगने वाले लोगों से सचेत रहने की अपील की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.