रेवाड़ी में बाप-बेटों पर जानलेवा हमला:जमीनी विवाद में बहाया गया खून; कुल्हाड़ी-रॉड और डंडों से की गई मारपीट

रेवाड़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जमीनी विवाद के चलते बाप-बेटों पर दूसरे पक्ष ने जमकर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और रॉड से हमला किया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बावल कस्बा के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी बलबीर सिंह के परिवार की झाबुआ रोड पर मुस्तरफा खाने की पुस्तैनी जमीन है। इस जमीन पर कुछ समय पहले उसने टीन शेड भी डाली थी। साथ ही एक खाली प्लॉट पड़ा है।

इसी खाली प्लॉट को लेकर उसका पहले भी सत्यवान व बिल्लू के साथ विवाद हुआ था, लेकिन सामाजिक तौर पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। आरोप है कि सत्यवान और बिल्लू ने बाहर से गुंडे बुलाकर प्लॉट पर कब्जा करने के लिए चिनाई शुरू कर दी।

इसका पता चलते ही बलबीर अपने बेटे संदीप व राहुल के साथ मौके पर पहुंचा। यहां आरोपियों ने कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर दिया। हमले में बलबीर को गंभीर चोटें आई हैं। संदीप को भी काफी चोटें मारी गईं। राहुल मौके से जान बचाकर भाग गया।

बलबीर के शरीर पर कई जगह फैक्चर है, जिसकी वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बावल थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।