मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्षा जैन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना के लीगल लिटरेसी क्लब का निरीक्षण किया। सीजेएम ने छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। सीजेएम जैन ने प्रेरित करते हुए कहा कि पूरी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करें तथा भविष्य में अच्छे नागरिक बने और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में योगदान दें।
उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 01274 -220062 पर सहायता प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य दुष्यंत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विजय गुप्ता और मुकुल भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.