रेवाड़ी में 6 बाल मजदूर छुड़ाए:होटल-रेस्टोरेंट और गिफ्ट शॉप पर कर रहे थे काम; 4 लोगों पर FIR

रेवाड़ी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
न्यू सरदार जी चाप शॉप से मुक्त कराए बच्चों के साथ टीम। - Dainik Bhaskar
न्यू सरदार जी चाप शॉप से मुक्त कराए बच्चों के साथ टीम।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में होटल, रेस्टोरेंट, शॉप पर काम करने वाले बाल मजूदरों को बचपन बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों ने बाल भलाई समिति (CWC) के साथ मिलकर छुड़ाया है। चारों दुकानदारों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में FIR भी दर्ज कराई गई है।

दरअसल, दिल्ली के कालका जी स्थित बचपन बचाओ आंदोलन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अरशद मेहंदी ने बताया कि उन्हें पता चला था कि रेवाड़ी के मॉडल टाउन एरिया में कुछ रेस्टोरेंट, होटल व शॉप पर 14-15 साल के बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है। सूचना के बाद उनके साथी दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां बच्चे बाल मजदूरी करते हुए पाए गए।

उन्होंने इसकी सूचना रेवाड़ी स्थित CWC को दी और गुरुवार को टीम के साथ मिलकर मॉडल टाउन में न्यू सरदार जी चाप शॉप पर 2, मलिक चिकन शॉप पर 1, पुराना कोर्ट रोड पर स्थित नानक चंद बर्गर शॉप पर 2 व एक गिफ्ट गैलरी पर एक बच्चा बाल मजदूरी करते हुए पाया गया। सभी की उम्र 15 साल से कम है।

बच्चों को वहां से मुक्त कराने के बाद अरशद मेहंदी ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने चारों दुकानदारों के खिलाफ 79 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 व धारा 14 बाल मजदूरी एक्ट 1986 के तहत केस दर्ज कर लिया है।