रेवाड़ी में युवक को मारी 3 गोलियां:लग्न समारोह से लौट रहे थे; मामूली कहासुनी के बाद बढ़े विवाद में की फायरिंग

रेवाड़ी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में लग्न समारोह से लौटते वक्त एक शख्स को उसके ही साथी ने गोली मार दी। 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉडल टाउन पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव खटावली का रहने वाला दीपक बुधवार रात अपने दोस्त बेरी निवासी राकेश व दो अन्य लोगों के साथ ऑल्टो गाड़ी में रेवाड़ी शहर में किसी लग्न समारोह में शामिल होने के लिए आया था।

वापस लौटते समय कन्हैया लाल पोसवाल चौक के नजदीक किसी बात को लेकर राकेश और दीपक में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की राकेश ने दीपक पर गोली चला दी। दीपक को 3 गोलियां मारने के बाद आरोपी राकेश मौके से फरार हो गया।

घायल दीपक को अन्य दो लोग तुरंत पायलट चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने दीपक के भाई मंजीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

खबरें और भी हैं...