रेवाड़ी में स्मैक बेचने वाला गिरफ्तार:1.66 ग्राम नशा बरामद; पुलिस ने खेल ग्राउंड के पास बाइक सहित दबोचा

रेवाड़ी9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। - Dainik Bhaskar
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हरियाणा के रेवाड़ी में स्मैक बेचने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1.66 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ कसौला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कसौला निवासी सुनील उर्फ सुकन स्मैक बेचने का धंधा करता है। साथ ही पता चला कि वह साहलावास गांव के खेल ग्राउंड के पास पल्सर बाइक पर सवार होकर स्मैक बेचने के लिए आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साहलावास स्थित खेल ग्राउंड के पास घेराबंदी की। जैसे ही सुनील बाइक पर सवार होकर पहुंचा पुलिस ने उसी वक्त उसे दबोच लिया।

पुलिस ने इसकी सूचना तुरंत ड्यूटी मजिस्ट्रेट खनन अधिकारी डा. राजेश कुमार को दी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद सुनील की तलाशी ली तो उसकी जेब से सिल्वर पेपर मिला। उसे चैक करने पर उसमें 1.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक और आरोपी की पल्सर बाइक को कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह स्मैक कहा से लाकर बेचता था।