रेवाड़ी में बैंक के पूर्व मैनेजर के घर चोरी:40 हजार कैश-डेढ़ लाख के आभूषण गायब मिले; दीवार फांदकर मकान में घुसे चोर

रेवाड़ी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में चोरों ने बैंक के पूर्व मैनेजर के घर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए कैश व डेढ़ लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। वारदात के वक्त पूर्व मैनेजर अपने बेटे से मिलने के लिए पंजाब गए हुए थे। पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी तो वह गुरुवार शाम वापस घर लौटे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर पर लगाकर गए थे पंजाब
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला गणपत नगर निवासी पूर्व बैंक मैनेजर रामौतार 4 दिन पहले पंजाब के शहर मुक्तसर में अपने बेटे नीरज से मिलने गए थे। नीरज मुक्तसर में पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं। रेवाड़ी में वह घर पर ताला लगाकर गए थे। बीती रात उनके पड़ोसी ने घर में कमरों की लाइट ऑन देखी। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे।

नकदी और आभूषण गायब मिले
पड़ोसियों की सूचना के बाद गुरुवार शाम रामौतार वापस घर लौटे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे। कमरों में रखी अलमारी और बेड का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब 40 हजार रुपए की नकदी और डेढ़ लाख रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए।

सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच में पता लगा कि चोर घर की दीवार फांद कर अंदर घुसे थे और ताले तोड़ चोरी कर फरार हो गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने रामौतार की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।