रेवाड़ी में 3.80 लाख और आभूषण चोरी:कोई बाहर न आए, कमरों के दरवाजों पर बांधी रस्सी; पूर्व सैनिक का मकान भी शामिल

रेवाड़ी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव बधराणा में चोरों ने 2 घरों में सेंध लगाकर 3 लाख 80 हजार रुपए की नकदी के अलावा लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। इसमें एक पूर्व सैनिक का घर भी शामिल है। बदमाशों ने अंदर सो रहे परिवार के लोगों के कमरों के दरवाजों को रस्सी से बांध दिया था। रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव बधराणा निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड कर्मचारी है। बीती रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे। तड़के करीब 4 बजे वह उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर की तरफ से रस्सी से बांधा हुआ था। उन्होंने अपने बेटे संदीप को कॉल की। संदीप ने बताया कि उसके कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंधा हुआ है। उन्होंने किसी तरह अपने कमरे को खोला और बाहर आए।

आभूषण व नकदी नहीं मिली
चोरों ने घर के एक अन्य कमरे में रखी संदूक का ताला काट कर सोने का हार, चांदी का नथ, सोने का टीका, सोने के झुमके, सोने की नॉजपिन, सोने की 2 चेन, 2 अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी की चूड़ियां, चांदी की चेन सहित लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर घर में रखी 3 लाख 75 हजार रुपए नकदी भी चोरी कर ले गए।

साथ लगते घर में भी चोरी
चोरों ने गांव के ही रहने वाले राजेश के मकान में भी सेंध लगा दी। चोर राजेश के घर से 10 चांदी के सिक्के, सोने के टॉप्स, चांदी की पायल व अन्य जेवरात और 5600 रुपए चोरी कर ले गए। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद वेदप्रकाश की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अभी चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।