हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक गैस टैंकर ने पिता-पुत्र की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने फरार टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल के गांव कालड़ावास निवासी महावीर व उसका बेटा पप्पू दोनों बाइक पर किसी काम से धारूहेड़ा गए थे। वापस लौटते वक्त हाईवे पर गांव खिजुरी के पास दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार गैस टैंकर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही पिता-पुत्र दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से दूसरी बाइक पर सवार होकर आ रहे महावीर के भाई नत्थूराम ने दोनों को संभाला और फिर लोगों की सहायता से पहले बावल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।
दोनों को रेवाड़ी के दो अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को महावीर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.