हरियाणा में लव मैरिज, झगड़ा और मर्डर:गुरुग्राम में गला घोंट की थी पत्नी की हत्या; सूटकेस में बंद लाश को ई-रिक्शा पर ले गया

गुरुग्राम8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा के गुरुग्राम में युवती की सूटकेस में बंद लाश का राज खुल गया है। पति ने ही पत्नी की हत्या की। जिसके बाद लाश के सारे कपड़े उतारकर उसे सूटकेस में पैक किया। फिर ई-रिक्शा पर उसे इफको चौक के पास झाड़ियों में फेंक आया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

उसने माना कि उन्होंने डेढ़ साल पहले घर से भागकर लव-मैरिज की थी। फिर झगड़ा रहने लगा तो उसने गुस्से में आकर गला दबाकर पत्नी को मार डाला।

युवती उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर की रहने वाली प्रियंका है। प्रियंका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली खुलासे हुए। उसके प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान मिले।

पति ने उगला हत्याकांड का पूरा राज
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने प्रियंका के पति सुल्तानपुर के गांव बांदी निवासी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का राज खुल गया। राहुल ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसने प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद बाजार से एक बड़ा सूटकेस खरीदा और महिला की लाश से सारे कपड़े उतारने के बाद उसके हाथ पर बने पति के नाम के टैटू को चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी पहचान ना हो सके।

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पति।
गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पति।

ई-रिक्शा में रखकर सूटकेस फेंकने पहुंचा
गुरुग्राम पुलिस के क्राइम एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि आरोपी राहुल ने 17 अक्टूबर को इफको चौक तक जाने के लिए किराये पर ई-रिक्शा की थी, जिसमें वह सूटकेस रखकर पहुंचा। बाद में वह बैग को झाड़ियों के पास लेकर पहुंचा और फिर मौका मिलते ही बैग को फेंककर फरार हो गया। राहुल ने अपने गुनाह और सबूत दोनों को छुपाने की भरसक कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और उसे देर रात उसके कमरे से ही गिरफ्तार कर लिया।

वारदात के बाद पुलिस की कई टीमों ने दिनरात मेहनत की, जिसकी वजह से शिनाख्त हुई।
वारदात के बाद पुलिस की कई टीमों ने दिनरात मेहनत की, जिसकी वजह से शिनाख्त हुई।

डेढ़ साल पहले की थी लव-मैरिज
पुलिस के मुताबिक, राहुल और प्रियंका (21) दोनों काफी पुराने परिचित थे। आपस में दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने भागकर लव-मैरिज कर ली। इसके बाद दोनों के एक लड़की हुई। लड़की की उम्र करीब 1 साल है। राहुल गुरुग्राम में ही एक प्राइवेट कंपनी में हेल्पर की जॉब करता था। कुछ दिन से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। 16 अक्टूबर की रात पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर राहुल ने उसकी हत्या कर दी। राहुल ने टैटू गोदने के लिए जो चाकू प्रयोग किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पोस्टमार्टम में जलने के निशान मिले
मंगलवार को प्रियंका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने शुरूआती रिपोर्ट पर बताया कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी। शरीर पर चोट और जलने के निशान भी पाए गए हैं। साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशाने मिले। पुलिस को महिला के साथ टॉर्चर करने का शक है। महिला के शरीर पर बना टैटू भी खुरचा गया ताकि उसकी पहचान न हाे सके। उसके शरीर पर जलाने के निशान भी हैं।

17 अक्टूबर को मिली थी लाश
प्रियंका की लाश 17 अक्टूबर की शाम गुरुग्राम के सबसे भीड़भाड़ वाले इफको चौक के पास झाड़ियों में सूटकेस के अंदर नग्न अवस्था में मिली थी। सूटकेस का उस वक्त पता चला जब एक ऑटो चालक शौच के लिए झाड़ियों के पास पहुंचा। उस वक्त बहुत ज्यादा दुर्गंध आ रही थी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में सूटकेस खोला तो शव मिला। प्रियंका उत्तर प्रदेश से आकर अपने पति व बच्चे के साथ गुरुग्राम के सहरौल गांव में किराए पर रहती थी।