• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rewari
  • The Gold Chain Was Broken From The Neck Near The Pandal In Rewari; One's Mangalsutra Was Broken In The Kalash Yatra, The Other's Chain Was Broken.

जया किशोरी के कार्यक्रम में 3 स्नैचिंग:कलश यात्रा में एक का मंगलसूत्र, दूसरी की चेन झपटी; तीसरी वारदात पंडाल के पास

रेवाड़ी9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विश्व प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी के कार्यक्रम के पहले ही दिन स्नैचिंग की तीन वारदातें हो गईं। पंडाल के पास एक महिला श्रद्धालु की सोने की चेन स्नैच हो गई। नई अनाज मंडी से निकाली गई कलश यात्रा में एक महिला की सोने की चेन और एक महिला का सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। पंडाल के पास स्नैचिंग करने वाली महिला को मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपी से चेन भी बरामद हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के छीपटवाड़ा निवासी कामिनी अग्रवाल जया किशोरी के कार्यक्रम से पहले निकाली गई कलश यात्रा में शामिल हुई थीं। कामिनी के साथ उनका पड़ौसी सन्नी भी था। इस यात्रा में 1100 से ज्यादा महिलाएं शामिल थीं। कलश यात्रा जब पंडाल के पास पहुंची तो कामिनी के गले से उसकी करीब 2 तोले की सोने की चेन एक महिला ने तोड़ ली। कामिनी ने चेन तोड़ने वाली महिला को देख लिया।

सन्नी ने चेन तोड़कर भाग रही महिला को कुछ कदम की दूरी पर ही पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। महिला ने खुद का नाम दिल्ली के सराय कालेखा बस स्टैंड निवासी बेगी बताया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उससे सोने की चेन बरामद कर ली। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कामिनी की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

कलश यात्रा में मंगलसूत्र और सोने की चेन तोड़ी

वहीं नई अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा के बीच ही दो अन्य महिलाओं के साथ वारदात हुई। पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी संतोष देवी का सोने का मंगलसूत्र और शिव कॉलोनी निवासी कमला देवी के गले से 2 तोला सोने की चेन तोड़ ली गई। इससे पहले कलश यात्रा के नाम पर 5100 रुपए मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। हालांकि इस ऑडियो को लेकर आयोजकों पल्ला झाड़ लिया।