रेवाड़ी में अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:आसलवास में पुलिस पर पथराव; कोसली में पैदल मार्च, उपद्रवियों से निपटने की पूरी तैयारी

रेवाड़ी9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केन्द्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना लगातार दूसरे दिन रेवाड़ी में विरोध शुरू हो गया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने की जिद्द पर उड़े कुछ युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। घर के अंदर से पत्थरबाजी की गई, जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। हाईवे पर अब भारी पुलिसफोर्स तैनात की गई है।

वहीं दूसरी तरफ कस्बा कोसली में बड़ी संख्या में युवा एकत्रित होकर राजीव गांधी खेल स्टेडियम से बस स्टैंड तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। इसके चलते रेवाड़ी जिला सचिवालय और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। खुफिया विभाग और पुलिस को हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने का आदेश मिला है।

कस्बा कोसली के राजीव गांधी स्टेडियम में सुबह 10 बजे ही युवा एकत्रित होने शुरू हो गए थे। युवाओं को समझाने के लिए एसडीएम होशियार सिंह के अलावा डीएसपी भी पहुंचे, लेकिन युवा मार्च निकालने पर अड़े रहे। अब युवाओं का मार्च शुरू हो चुका है। वे विरोधी नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

कोसली की सड़कों पर विरोध करते युवा।
कोसली की सड़कों पर विरोध करते युवा।

वहीं हाईवे से सटे गांव आसलवास के अखाड़े में भी युवाओं का एक समूह एकत्रित हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी व 3 डीएसपी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस युवाओं को समझाने में जुटी है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौक और चौराहों पर भी पुलिस तैनात की गई है।

बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को रेवाड़ी शहर में जबरदस्त हंगामा हुआ था। करीब 3 घंटे तक उग्र प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पुलिस बैरिकेड्स, ट्रैफिक लाइटें, स्ट्रीट लाइटें तोड़ डाली थीं। शहर की लाइफ लाइन सरकुलर रोड को जाम कर दिया था। बस स्टैंड और नाईवाली चौक पर जबरदस्त हंगामा करने के बाद पुलिस ने उन्हें राव तुलाराम पार्क में खदेड़ दिया।

गांव आसलवास के अखाड़े में एकत्रित युवाओं को समझाती पुलिस।
गांव आसलवास के अखाड़े में एकत्रित युवाओं को समझाती पुलिस।

पार्क से निकलकर एक बार फिर रोड की तरफ जब उग्र नौजवान बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। लाठीचार्ज के बाद ही स्थिति कंट्रोल में हुई। इसके बाद से ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इसके अलावा नारनौल, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम में भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस को हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दक्षिणी हरियाणा में सबसे ज्यादा तदाद

सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं में सबसे ज्यादा दक्षिणी हरियाणा से हैं। करीब 50 हजार युवक फिलहाल सेना में भर्ती की तैयारी में लगे हैं, लेकिन अग्निपथ योजना के बाद उन्हें अपने भविष्य पर खतरा नजर आ रहा है। इसके चलते जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। नौजवान भर्ती योजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

स्टेशन और सचिवालय पर सुरक्षा चाक-चौबंद

बिहार में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और ट्रेनों में आगजनी की घटना के बाद रेवाड़ी में भी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। जीआरपी व आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को स्टेशन व आसपास तैनात किया गया है। इतना ही नहीं रेवाड़ी सचिवालय पर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात पुलिस स्टाफ को अब फील्ड में उतारा गया है।

खबरें और भी हैं...